भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनपा प्रशासन मनपा की खाली तिजोरी को मजबूत करने की कवायद में जुटा है. मनपा कर्मियों द्वारा दैनिक बाजार वसूली में हो रहे भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने दैनिक बाजार वसूली का ठेका 3 वर्षों के लिए मेसर्स ओम शिवशंकर अँड कंपनी मुंबई को 6 करोड़ 68 लाख 73 हजार 412 रुपये में ठेकेदार कंपनी को दिया है.
मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शहर परिसर अंतर्गत ठेला गाड़ी, सब्जी विक्रेता, सड़क पर बैठ कर व्यवसाय करने वाले तमाम लोगों से मनपा प्रतिदिन शुल्क वसूली करती है.दैनिक बाजार वसूली का कार्य मनपा पहले टेंडर जारी कर ठेकेदार को देती थी लेकिन कुछ वर्षों से मनपा शुल्क की वसूली मनपा कर्मी रशीद के माध्यम से करते थे.सूत्रों की माने तो मनपा कर्मी पैसा वसूली कर मनपा तिजोरी में कम अपनी जेब में अधिक रखते थे.बिगत 3 वर्षों को देखें तो करीब 3 करोड़ रुपये ही मनपा खजाने में दैनिक बाजार वसूली से जमा हुए हैं.मनपा कर्मियों द्वारा दैनिक बाजार वसूली में भारी भ्र्ष्टाचार की शिकायतें काफी समय से मनपा प्रशासन को मिल रही थी.कई दुकानदारों की मानें तो वसूली कार्य मे जुटे अधिसंख्यक मनपा कर्मी बगैर रशीद दिए ही पैसा लेकर चले जाते थे और शुल्क की रशीद मांगने पर “तुमसे कोई नही कुछ मांगेगा” ऐसा कहकर चले जाते थे.मनपा की लगातार घटती आय को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल के आदेश पर बाजार विभाग द्वारा 3 वर्ष के लिए टेंडर निकाला गया. मनपा ने टेंडर माध्यम से दैनिक बाजार वसूली का ठेका मेसर्स ओम शिवशंकर अँड कंपनी मुंबई को 6 कोटी 68 लाख 73 हजार 412 रुपये का ठेका मनपा ने दिया है .