Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 दैनिक बाजार से मनपा खजाने को 3 वर्ष में 6 करोड़ 68 लाख रुपये की होगी आय

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनपा प्रशासन मनपा की खाली तिजोरी को मजबूत करने की कवायद में जुटा है. मनपा कर्मियों द्वारा दैनिक बाजार वसूली में हो रहे भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने दैनिक बाजार वसूली का ठेका  3 वर्षों के लिए मेसर्स ओम शिवशंकर अँड कंपनी मुंबई को 6 करोड़ 68 लाख 73 हजार 412 रुपये में ठेकेदार कंपनी को दिया है.
         मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शहर परिसर अंतर्गत ठेला गाड़ी, सब्जी विक्रेता, सड़क पर बैठ कर व्यवसाय करने वाले तमाम लोगों से मनपा प्रतिदिन शुल्क वसूली करती है.दैनिक बाजार वसूली का कार्य मनपा पहले टेंडर जारी कर ठेकेदार को देती थी लेकिन कुछ वर्षों से मनपा शुल्क की वसूली मनपा कर्मी रशीद के माध्यम से करते थे.सूत्रों की माने तो मनपा कर्मी पैसा वसूली कर मनपा तिजोरी में कम अपनी जेब में अधिक रखते थे.बिगत 3 वर्षों को देखें तो करीब 3 करोड़ रुपये ही मनपा खजाने में दैनिक बाजार वसूली से जमा हुए हैं.मनपा कर्मियों द्वारा दैनिक बाजार वसूली में भारी भ्र्ष्टाचार की शिकायतें काफी समय से मनपा प्रशासन को मिल रही थी.कई दुकानदारों की मानें तो वसूली कार्य मे जुटे अधिसंख्यक मनपा कर्मी बगैर रशीद दिए ही पैसा लेकर चले जाते थे और शुल्क की रशीद मांगने पर “तुमसे कोई नही कुछ मांगेगा” ऐसा कहकर चले जाते थे.मनपा की लगातार घटती आय को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल के आदेश पर बाजार विभाग द्वारा 3 वर्ष के लिए टेंडर निकाला गया. मनपा ने टेंडर माध्यम से दैनिक बाजार वसूली का ठेका मेसर्स ओम शिवशंकर अँड कंपनी मुंबई को 6 कोटी 68 लाख 73 हजार 412 रुपये का ठेका मनपा ने दिया है .

संबंधित पोस्ट

ब्रह्म फाउंडेशन की ओर से भाईंदर भव्य भागवत कथा का होगा आयोजन 

Aman Samachar

शॉपर्स स्टॉप ने की शोस्टॉपर्स के सीजन’22 की शुरुआत

Aman Samachar

फैमिली केयर हॉस्पिटल्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू 07 फरवरी, 2023 को बंद होगा

Aman Samachar

मुंबई की तरह अब ठाणे में भी 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल – महापौर  नरेश म्हस्के

Aman Samachar

वैक्सीन की दो खुलाक लेने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा की टिकट देने की नगर सेवक ने मुख्यमंत्री से की मांग

Aman Samachar

अमृता विश्व विद्यापीठ को प्रथम मानद डॉक्टरेट से सम्मानित

Aman Samachar
error: Content is protected !!