




इसकी शूटिंग राजस्थान के विभिन्न लोकेशन में की गई।जिसके गायक व गीतकार विष्णु दास ,म्यूजिक डायरेक्टर प्रदीप जाज,वीडियो निर्देशक व एडिटर रोहित फिल्म मेकर हैं। वहीं इसमें विष्णु दास के साथ शीतल ने अभिनय किया हैं। म्यूजिक वीडियो इसी माह के अंत में आगामी 1 नवंबर की सुबह को रिलीज की जायेगी।