




ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मादक पदार्थ एमडी पावडर की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस की अपराध शाखा ने 240 ग्राम एमडी पावडर मेफेड्रीन जब्त किया है। जिसकी कीमत 9 लाख 60 हजार रूपये बताया गया है।
आपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने बताया कि यूनिट पांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोडके को मादक पदार्थ की तस्करी करने कुछ लोगों के आने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सुचना के आधार पर वागले इस्टेट रोड नंबर 22 सर्कल से किसन नगर जाने वाले मार्ग पर जाल बिछाकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अमर अशोक तुसामकर [ 29 ] साठे नगर वाल्मीकि पाडा निवासी , मोहसिन शफीक शेख [34 ] और निहाजुल सत्तर सय्यद [ 34 ] किसन नगर निवासी को अपने कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 240 ग्राम एमडी पावडर मिला है। उनके पास से नगदी , 2 मोटर सायकिल ,मोबाईल फोन समेत बरामद माल की कुल कीमत 14 लाख 7 हजार 500 रूपये आंकी गयी है। पुलिस उपायुक्त पाटील ने बताया कि मोहसिन पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 2015 में जेल गया और 2020 में बाहर आया था। एमडी पावडर मुंबई के डोंगरी से आने की प्राथमिक जानकारी मिली है। मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट का पर्दाफास करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।