




इस अवसर पर पालकमंत्री व आबकारी मंत्री शंभूराज देसाई के हाथो संस्था के अध्यक्ष एड. धनंजय सिंह सिसोदिया पुरस्कार स्वीकार किया है। इस अवसर पर डा वी क्लेमेंट बेन , एस बी रामराव ,श्रीमती के प्रदीपा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिंगारे, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुभाष पवार व रुद्र प्रतिष्ठान व जय फाउंडेशन के नागेश मौर्य, तुषार नाईक, विनोद कुमार गुप्ता, अधिवक्ता अमित सिंह उपस्थित आदि उपस्थित थे।