Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

रेनो इंडिया ने काइगर की बेहतरीन रेंज लॉन्‍च की

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत में प्रमुख यूरोपीय ब्रैंड रेनो ने काइगर वैरिएंट के पोर्टफोलियो को आकर्षक मूल्य पर नए-नए फीचर्स और ज्यादा सुविधाओं के साथ लैस किया है। कंपनी ने काइगर आरएक्सटी (ओ) एमटी वैरिएंट को 7.99 लाख रुपये की नई और आकर्षक कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसमें उपभोक्ताओं को अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेड लैंप्स, अलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल शामिल हैं। इसके अलावा इसमें नए-नए फीचर्स की पूरी रेंज उपभोक्ताओं को ऑफर की गई है जो इस एसयूवी के ड्राइविंग के अनुभव को और शानदार बनाएगी। कंपनी ने गाड़ी के आरएक्स जेड वर्जन के लिए अब तक के सबसे बेहतरीन ऑफर्स उपभोक्ताओं को दिए हैं, जिसमें 10000 रुपये कैश, एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपये, 12 हजार रुपये तक के कॉरपोरेट लाभ दिए गए हैं। इसके अलावा 49,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स भी उपभोक्ताओं को दिए गए हैं।

        रेनो इंडिया के कंट्री सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ली ने कहा, “रेनो इंडिया विश्‍व-स्‍तरीय  उत्‍पाद एवं सेवाएं उपभोक्ताओं को देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उपभोक्ताओं की उभरती हुई नई-नई जरूरतें पूरी हो सके। नई और पहले से ज्यादा आकर्षक फीचर्स के साथ रेनो काइगर के लॉन्‍च  से हम अपने उपभोक्ताओं को स्टाइल, परफॉर्मेस और सुरक्षा का परफेक्ट संगम देकर बेहद उत्साहित हैं। ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम के तहत हमारी ग्लोबल प्रतिबद्धता के अनुसार हम नेक्सट जेन टेक्नोलॉजी का लोकतांत्रिकरण कर अपने प्रॉडक्ट की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया है कि काइगर की कीमतें प्रतिस्पर्धी हों और इसी के साथ सुरक्षा, क्वॉलिटी और फीचर्स के मामले में इसे नई सुविधाओं से लैस कर उपभोक्ताओं को उनके चुकाए गए मूल्य की बेहतर कीमत दी जा सके। उपभोक्ताओं के रेनो काइगर का मालिक बनने के अनुभव को और शानदार बनाने के लिए कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर्स और फाइनेंस के विकल्प भी मुहैया कराए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बेहतरीन सुविधाओं से लैस रेनो काइगर की यह नई रेंज उपभोक्ताओं की उम्मीद से कहीं बढ़कर निकलेगी और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में विश्वसनीय ब्रैंड के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी।”   

 

संबंधित पोस्ट

90 नगर सेवकों वाली भिवंडी मनपा का कार्यकाल समाप्त , मनपा की बागडोर प्रशासक बने आयुक्त के हाथ में

Aman Samachar

भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में कई लोगों को परशुराम गौरव पुरस्कार से किया सम्मानित

Aman Samachar

बाबण्णा कुशाळकर के हाथों छात्रों को दी गई स्कालरशिप

Aman Samachar

त्र्यंबक मंदिर को लेकर हुई राजनीतिक अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – स्थानिक नागरिक

Aman Samachar

प्रेम संबंधों के चलते पति की हत्या करने वाली पत्नी , साली व प्रेमी गिरफ्तार

Aman Samachar

63 मून्स ने साइबर सुरक्षा, वेब 3.0, ब्लॉकचेन और लीगलटेक के लिए पेश की नई टेक्‍नोलॉजी

Aman Samachar
error: Content is protected !!