गोरखपुर , पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित बहुचर्चित फिल्म भगवा क्षत्रिय और पत्रकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पूर्वांचल मल्टीप्लेक्स पर रिलीज की गई।रिलीज के साथ यह दोनों फिल्में पूर्वांचल मल्टीप्लेक्स पर वायरल हो चुकी हैं।जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की जा रही हैं।भगवा क्षत्रिय नए साल पर 1 जनवरी, और पत्रकार 26 जनवरी के सुभ अवसर पर रिलीज की गई थी।साथ ही मैडी लविशा ने तीन फिल्म और भी साइन की हैं।जिनकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।
फिल्म “भगवा क्षत्रिय” के मुख्य कलाकार मैडी भाईजान, लविशा जायसवाल, मनोज सिंह टाइगर, राजपाल यादव, इन्द्रशेन यादव, सुमन रस्तोगी, देव श्रीवास्तव, सुधीर सहाय तथा अन्य है। इसके निर्माता विकास अग्रहरी और स्पांसर डॉ रुड़की तथा पूर्वांचल फिल्म सिटी है।फिल्म “पत्रकार” के मुख्य कलाकार मैडी भाईजान, लविशा जायसवाल, वैभव श्रीवास्तव, सी पी भट्ट, नयन, नितेश जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव तथा अन्य है।इसके निर्माता वैभव श्रीवास्तव और स्पांसर वानी फिल्म्स, पूर्वांचल फिल्म सिटी तथा वानी मोबाईल है।दोनों ही फिल्मों के डिजिटल रिलीजिंग पार्टनर ओटीटी बॉक्स ऑफिस “पूर्वांचल मल्टीप्लेक्स” है।
मैडी लविशा और निर्माता वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी और भी फिल्में आने को है, कुछ की शूटिंग चल रही है, तो कुछ का प्री और पोस्ट पर काम चल रहा है।आने वाली फिल्म को लेकर भी पूरी टीम बहुत ही उत्साहित है, जल्द ही फिर से कुछ नया देखने को मिलेगा।