ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा खाड़ी व उसके किनारे शुरू अनधिकृत रेती उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर तहसीलदार ने 80 लाख 94 हजार रूपये का सेक्शन पम्प व रेती नष्ट कर दिया है। उक्त कार्रवाई निवासी जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी है।
आज तहसीलदार रेती गट के दस्ते ने मुंब्रा खाड़ी में कारवाई किया जिसमें 3 सेक्शन पम्प व 3 बार्ज , 10 अनधिकृत रेती प्लाट जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया। उक्त स्थान में 50 से 60 ब्रास रेती का भंडारण किया गया था। उक्त कार्रवाई के समय 3 सेक्शन पम्प व बार्ज को समुद्र से बाहर निकालना संभव नहीं होने पर उसे पानी में डूबा दिया। 60 ब्रास रेती का बाजार मूल्य 9900 के हिसाब से कुल 594000 रूपये , 15 लाख रूपये का 3 सेक्शन पम्प ,3 लाख रूपये की 3 बड़ी बोट ,3 बार्ज कुल 80 लाख 94 हजार रूपये कि सामग्री पानी में नष्ट कर दिया है।