



ठाणे , विश्व गौरैया दिवस पर शनिवार को ठाणे के चिरुताई फ़ौंडेशन के सदस्यों ने वेस्टेज वस्तुओं से 150 गौरैया के घर बनाकर नागरिकों के घर , बगीचे व पेड़ों में लगाने के लिए तैयार किया है .जिसे मुफ्त में वितरित किया जा रहा है . शहर में गौरैया की संख्या वृद्धि व निसर्ग की रक्षा करने का प्रयास किया जा रहा है [ फोटो प्रफुल गांगुर्डे ]