Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महासभा में बोलने से रोकने के खिलाफ दो नगर सेविकाओं ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन 

ठाणे [ युनिस खान  ] मनपा की वेबिनार पर होने वाली आन लाईन महासभा में प्रशासन की खिलाफ आवाज उठाने वाले नगर सेवकों को म्यूट किये जाने के विरोध में राकांपा की दो नगर सेविकाओं ने आज  मनपा आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वे अपने हाथ में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसे नारे लिखी तख्ती लिए हुई थी। मुंब्रा से राकांपा की नगर नगर सेविका सुनीता सातपुते व फरजाना शाकिर शेख दोनों नगर सेविकाओं ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

                    उनका कहना था कि कोरोना महामारी के बहाने मनपा की महासभा वेबिनार के माध्यम से आन लाईन आयोजित की जा रही है।  जो नगर सेवक मनपा प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास करते हैं उन्हें म्यूट कर दिया जाता है।  ऐसी स्थिति में वे अपने प्रभाग की समास्याएं व विकास के मुद्दे नहीं उठा पाते हैं। जनहित के कार्यों के बारे में नगर सेवकों की बात नहीं सुनी जाती है। प्रशासन नगर सेवकों की समस्याओं को न सुनकर अपनी सुविधा के अनुसार हुकुमशाही चला रहा है।  नगर सेविका सातपुते व शेख ने अपनी मांगों को लेकर मनपा आयुक्त कार्यालय से सामने घोषणाबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।  उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफ़ान से सार्वजनिक स्थानों व रास्तों पर पेड़ की डाली व पत्ते पड़े है।  विरोधी पक्षनेता अशरफ पठान ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है।   नगर सेविका सातपुते व शेख ने कहा है कि कोरोना के चलते आज हम दो नगर सेविकाओं ने आज प्रदर्शन किया है आगे इसी तरह दो दो नगर सेवक विरोध प्रदर्शन करेंगे। आगली महासभा के समय राकांपा आन्दोलन तेज करेगी।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

बिजली उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर से पूर्व विलासराव देशमुख अभय योजना का लाभ उठाने का अवसर 

Aman Samachar

पूर्वांचल फाउंडेशन के कजरी महोत्सव में उत्तर भारतीय समाज ने दिखाई एकता

Aman Samachar

पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए साझेदारी की

Aman Samachar

वडार समाज के अध्यक्ष बने बाबण्णा कुशाळकर

Aman Samachar

तीन तलाक क़ानून से 95 फीसदी कमी, महिलाओं के साथ बच्चों का भविष्य हुआ सुरक्षित – आरिफ मोहम्मद खान

Aman Samachar

पांच मंजिली इमारत का हिस्सा गिरने से सात लोगों की मृत्यु

Aman Samachar
error: Content is protected !!