




वडार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबण्णा कुशाळकर ने बताया की समाज के वरिष्ठ लोगों ने विश्वास कर जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए मेरा कर्तव्य बनता है कि समाज के उत्थान के लिए उचित कार्य कर उन्हें जागरूक करने के साथ साथ यथासंभव उनकी हर एक मदद के लिए हमेशा तैयार रहूँगा.
बाबण्णा कुशाळकर को अध्यक्ष बनाये जाने पर इन्हे हमेशा सहयोग करते आये समाज के रश्मि जाधव, बलराज वारकर, रवि शिंदे, अनिल शेलार, राजू जाधव समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने पुष्पगुछ देकर अभिनंदन किया.