Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वाडा – भिवंडी मार्ग के निकट विश्व भारती फाटा से भिनार वडपा 7. 70 किमी मार्ग का होगा निर्माण 

ठाणे [ युनिस खान ]  जिले के भिवंडी के निकट वाडा – भिवंडी मार्ग पर विश्व   भारती फाटा से भिनार वडपा 7 .70 किमी सड़क निर्माण का कार्य एमएमआरडीए के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इस आशय का निदेश नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है।  इससे लम्बे समय से प्रलंबित सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है।

                  वाडा – भिवंडी मार्ग के चौपदरीकरण का कार्य सुप्रीम इन्फ्रा कंपनी को दिया गया था। जिसे कंपनी ने निर्धारित समय में पूरा नहीं किया।  इस दौरान मार्ग पर अनेक दुर्घटनाएं होने से स्थानीय लोगों को जान गवाना पड़ा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार आन्दोलन किया। लोगों के असंतोष को देखते हुए शासन ने उक्त कार्य का ठेका सप्रीम इन्फ्रा कंपनी से वापस लेने का निर्णय ले लिया था।  जिससे कंपनी के अधूरे कार्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती थी। जिसके उपाय के रूप में मनोर से वाडा और वाडा से भिवंडी मार्ग को जोड़ने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। जिसके चलते  विश्व भारती फाटा से वडपा जंक्शन मार्ग का कार्य एमएमआरडीए के माध्यम से कराने का निर्णय नगर विकास मंत्री ने अधिकारी की बैठक में लिया है। इस मार्ग का संशोधित प्रवरूप तैयार है शीघ्र ही मार्ग निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है।  इस निर्णय से विश्व भारती फाटा से वडपा जंक्शन तक 7. 70 किमी लम्बा मार्ग पूरा होने से उक्त क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलने वाला है। चार पादरी मार्ग बनने से अवागम में तेजी आयेगी और वाडा – भिवंडी की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी। आज मंत्रालय में हुई बैठक में नगर विकास मंत्री के साथ ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ,ठाणे यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील , एमएमआरडीए व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

दो दिवसीय मानसून अधिवेशन में विधायकों के अधिकार प्रभावित करने को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म जख्म जिंदगी के का ट्रैलर 13 जनवरी को किया जाएगा रिलीज

Aman Samachar

जिलेटीन व डीटोनेटर विक्री करने आये 3 युवक 4 लाख 45 हजार रूपये के विस्फोटक समेत गिरफ्तार 

Aman Samachar

महिला व बाल कल्याण योजना लागू करने की मांग पर आयुक्त ने कार्यवाही का दिया आदेश

Aman Samachar

वाशी बस टर्मिनस का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कराने का आयुक्त ने दिया निर्देश

Aman Samachar

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस का आईसिक्योर प्लान वहनीय लागत पर आपके परिवार के सहायक 

Aman Samachar
error: Content is protected !!