Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर मनपा आयुक्त ने नैसर्गिक आपदा से बचने के लिए पर्यावरण पूरक जीवन शैली अपनाने का किया आवाहन 

नवी मुंबई [ युनिस खान ] विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर  मनपा मुख्यालय की आयकोनिक इमारत परिसर में आयुक्त अभिजीत बांगर ने वृक्षारोपण कर चक्रवात , भूकंप , नैसर्गिक आपदा ,  विश्व जलवायु परिवर्तन व प्रदुषण के खतरे से बचने के लिए जीवन में पर्यावरण पूरक बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया है।  उन्होंने नागरिकों से पर्यवरण का ध्यान रखने का आवाहन किया है।

               आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मनपा आयुक्त ने मुख्यालय की इमारत परिसर में अपने हाथो वृक्षारोपण किया।  उन्होंने वृक्षारोपण कर पौधे की सिंचाई कर सन्देश देने का प्रयास किया है कि वृक्षारोपण करना ही काफी नहीं है। उसे तैयार करने के लिए आवश्यक प्रबंध करने भी जरुरी है।  आयुक्त बांगर ने नागरिकों को पर्यावरण दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि अज के समय में निरंतर चक्रवात , भूकंप , जैसी नैसर्गिक आपदाएं आ रही हैं। ग्लोबल वार्मिंग और प्रदुषण से खतरा उत्पन्न हो रहा है। इससे बचने के लिए हमें सतर्क रहने व पर्यवरण संवर्धन व संरक्षण का ध्यान रखना होगा। हमें अपनी जीवन शैली में पर्यवरण पूरक बदलाव लाने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सुजाता ढोले , उपायुक्त दादासाहेब चाबुकस्वार ,शहर अभियंता संजय देसाई , उद्यान विभाग के उपायुक्त मनोज कुमार महाले , घन कचरा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त बाबासाहेब राजले , उपायुक्त श्रीराम पवार ,परिवहन प्रबंधक शिरीष आरदवाड , उद्यान विभाग के सहायक आयुक्त अनंत जाधव आदि अधिकारीयों के हाथो वृक्षारोपण किया गया।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

अम्बेडकर रोड के सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राकांपा में शामिल

Aman Samachar

अलग अलग घटनाओं में तैरने गए तीन लड़कों समेत चार लोगों की मौत से आज का दिन काला रविवार बन गया 

Aman Samachar

विधानसभा अधिवेशन में जयंत पाटिल के निलंबन के खिलाफ राकांपा ने किया विरोध प्रदर्शन 

Aman Samachar

फसल बीमा योजना के जनजागरण के लिए चित्ररथ का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 6 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ कर देश को गहन वित्तीय समावेशन से जोड़ा

Aman Samachar

हाईवे पर चोरी की घटना में लिप्त 3 चोर पुलिस की गिरफ्त में

Aman Samachar
error: Content is protected !!