ठाणे [ युनिस खान ] प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रवि फसल योजना के जनजागरण के लिए चित्ररथ वैन प्रभावी साबित हो सकता है। इस आशय का उदगार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने चित्ररथ का उद्घाटन किया है।
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में चित्ररथ के उद्गाहतन के अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अंकुश माने व कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। यह चित्ररथ ठाणे , कल्याण , मुरबाड , भिवंडी , अंबरनाथ , शाहपुर आदि तहसील के गांवों में घूमकर प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के बारे जनजागरण करेगा। खरीफ फसल 2021 योजना के लिए बीमा की क़िस्त भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। नैसर्गिक आपदा कीटाणु व रोग लगने से फ़सल का नुकसान होने पर बीमा सुरक्षा का लाभ मिलेगा।