ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना काल में मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की समस्या हो रही थी। जिसे देखते हुए विधायक संजय केलकर के मार्गदर्शन में संस्कार सेवाभावी संस्था की ओर ठाणे के नागरिकों के लिए अल्प शुल्क पर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी है।
आज जनसंपर्क कार्यालय के निकट एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया। पूर्व नगर सेवक बलीभाई नईबागकर , साईंबाबा मंदिर वर्तकनगर और जय फ़ौंडेशन की ओर से केलकर की संस्कार सेवाभावी संस्था को दो एम्बुलेंस शौप दी गयी है। इस अवसर पर साईंबाबा मंदिर के मिलिंद नईबागकर ,, जय फ़ौंडेशन के धनंजय सिंह , विशाल वाघ , किरण धत्तुरे ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विधायक केलकर ने इससे पहले अपनी विधायक निधि से सिविल अस्पताल को एम्बुलेंस उपलब्ध कराया है। आज दो एम्बुलेंस का लोकार्पण करते हुए विधायक केलकर ने कहा कि कोरोना काल में एम्बुलेंस की समस्या हो रही थी। जिसके बाद कम समय में एम्बुलेंस का प्रबंध करना और निजी एम्बुलेंस की मदद लेना पड़ा था। आज दो एम्बुलेंस का लोकार्पण होने से शहर के नागरिकों को मदद मिलेगी। एम्बुलेंस के लिए 8425935555 , 8080607888 इन क्रमांक पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है।
Attachments area