Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मानसून की पहली बारिश ने खोली मनपा के दावों की पोल , सुरक्षा दीवार , पेड़ गिरने व जलजमाव से परेशानी , अपप्रिय घटना न होने से प्रशासन को राहत 

ठाणे [ युनिस खान  ] रात से शुरू मानसून की बारिश ने प्रशासन के सारे दावों की पूल खोल दी है , शहर के अनेक स्थानों में जल जमाव , सुरक्षा दीवार व पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं हलाकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।  राज्य के नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनपा के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का दौरा कर बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।  वहीँ मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा व महापौर नरेश म्हस्के ने अलग अलग इलाकों का दौरा कर नालों की सफाई व जल जमाव का निरिक्षण कर इसे रोकने के उपाय करने का संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है।   पालकमंत्री शिंदे ने आपदा प्रबंधन कक्ष में जाकर आपात कालीन परिस्थियों में फोन व वायरलेस सिस्टम किस तरह काम कर रहा है उसका निरिक्षण किया।  उन्होंने मनपा आयुक्त डा शर्मा व नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने नियंत्रण कक्ष की कार्यपद्धति और सक्रियता की सराहना की।  महापौर म्हस्के व मनपा आयुक्त डा शर्मा ने बताया की शहर के नालों की सफाई पूरी हो गयी है। शहर में कई स्थानों में जल जमाव हुआ है लेकिन कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है।  जल जमाव वाले स्थानों में सब्मर्सियल पम्प लगाकर पानी निकालने का काम किया गया। आवश्यक स्थानों में बोट और टीडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीम को सतर्क किया गया है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नागरिकों से आवाहन किया है कि आपात कालीन स्थिति में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री 1800222108  व 022  25371010 नंबर पर सूचना दें। आपदा प्रबंधन , अग्निशमन दाल , टीडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है। पानी भरने , पेड़ , दीवार गिरने या किसी प्रकार की शिकायत मिलते ही बचाव व राहत के आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करेगी। शहर के कई स्थानों में पेड़ व सुरक्षा दीवार गिरने  व पानी भरने की घटना से मनपा के दावो की मानसून की पहली बारिश में खुली पोल ,

पनवेल – कलवा मार्ग पर रहमानिया सर्कल मुंब्रा और मुंब्रा बायपास पर दो स्थानों में भूस्खलन की घटना हुई है। मिली वर्षा हुई है।  सावरकर नगर में पंचामृत सोसायटी और मनोरमा नगर में सुकुर गार्डन स्वामी समर्थ पेज 1 की सुरक्षा दीवार गिरने से कई वाहन क्षयग्रस्त हो गए है। शहर में 6 स्थानों में पेड़ गिरने की घटना हुई है। मनपा क्षेत्र के 47 स्थानों में पानी भरने की घटनाओं ने मनपा के सारे दावों की पोल खोल दी है। हलाकि बारिश के बावजूद मनपा अधिकारी व आपदा प्रबंधन नियंत्रण की टीम फिल्ड में उतर कर बचाव व राहत में सक्रीय दिखाई दी दी।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने उद्योग में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन एड-ऑन कवर की शुरुआत की

Aman Samachar

छठ व्रतियों ने विविध तालाबों व घाटों में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा की

Aman Samachar

ऑनलाइन गणेश विसर्जन टाइम्स एमएलएटी बुकिंग सुविधा का लाभ उठाने का मनपा ने किया आवाहन

Aman Samachar

योग्य समय पर कोरोना जांच कराके योग्य उपचार लेने का मनपा आयुक्त ने किया आवाहन 

Aman Samachar

कराडी पथ को शैक्षिक संसाधनों के लिए लंदन बुक फेअर से अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार मिला

Aman Samachar

समाजवादी विचारधारा जागृत करने के लिए सोमवार को ठाणे में सत्यशोधक रैली 

Aman Samachar
error: Content is protected !!