




ठाणे [ युनिस खान ] रात से शुरू मानसून की बारिश ने प्रशासन के सारे दावों की पूल खोल दी है , शहर के अनेक स्थानों में जल जमाव , सुरक्षा दीवार व पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं हलाकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। राज्य के नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने मनपा के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का दौरा कर बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। वहीँ मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा व महापौर नरेश म्हस्के ने अलग अलग इलाकों का दौरा कर नालों की सफाई व जल जमाव का निरिक्षण कर इसे रोकने के उपाय करने का संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है। पालकमंत्री शिंदे ने आपदा प्रबंधन कक्ष में जाकर आपात कालीन परिस्थियों में फोन व वायरलेस सिस्टम किस तरह काम कर रहा है उसका निरिक्षण किया। उन्होंने मनपा आयुक्त डा शर्मा व नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने नियंत्रण कक्ष की कार्यपद्धति और सक्रियता की सराहना की। महापौर म्हस्के व मनपा आयुक्त डा शर्मा ने बताया की शहर के नालों की सफाई पूरी हो गयी है। शहर में कई स्थानों में जल जमाव हुआ है लेकिन कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है। जल जमाव वाले स्थानों में सब्मर्सियल पम्प लगाकर पानी निकालने का काम किया गया। आवश्यक स्थानों में बोट और टीडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीम को सतर्क किया गया है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नागरिकों से आवाहन किया है कि आपात कालीन स्थिति में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री 1800222108 व 022 25371010 नंबर पर सूचना दें। आपदा प्रबंधन , अग्निशमन दाल , टीडीआरएफ , एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है। पानी भरने , पेड़ , दीवार गिरने या किसी प्रकार की शिकायत मिलते ही बचाव व राहत के आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करेगी। शहर के कई स्थानों में पेड़ व सुरक्षा दीवार गिरने व पानी भरने की घटना से मनपा के दावो की मानसून की पहली बारिश में खुली पोल ,