




नवी मुंबई [ युनिस खान ] कोरोना की योग्य समय पर जांच कर योग्य उपचार कराने का आवाहन करते हुए मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर प्रतिदिन एक आरोग्य अधिकारी व संबंधित विभाग के सहायक आयुक्त से चर्चा कर स्थिति का जायजा ले रहे है। चर्चा के दौरान कोरोना से मरने वालों में 50 वर्ष से अधिक के नागरिकों की संख्या अधिक होने की बात कही गयी है। उन्होंने 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों कोविड अस्पताल में भर्ती होकर उपचार का लाभ लेने का आवाहन किया है।
उन्होंने क्षेत्र कोरोना संक्रमण की स्थिति व उपायों को लेकर मनपा आयुक्त बांगर प्रति दी 3 से 4 बजे के दौरान सभी वैद्यकीय आरोग्य अधिकारीयों , संबंधित विभाग के सहायक आयुक्त व कोविड संबंधित अधिकारीयों से नियमित संवाद कर परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसमें कहा गया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बावजूद कोविड टेस्ट न कर निकट की निजी क्लिनिक से दवा लेकर लोग घर में रह रहे हैं। इसके बाद लक्षण की तीव्रता बढ़ने पर कोरोना की जांच होने तक मरीज स्थिति अधिक खराब हो जाती है। इ उन्हें सीधे वेंटिलेटर पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में मरीजों को कोरोना के रोग से बाहर निकालना डाक्टरों के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है। मनपा आयुक्त बांगर ने कहा है की दवाखाना में उपचार लेने से निदान होने में हालत खराब होती है। उन्होंने 50 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को मनपा के कोविड सेंटर उनकी मांग के अनुसार निजी अस्पतालों भर्ती कराने का निर्देश सभी नगरी आरोग्य केन्द्रों के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारीयों को दिया है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति अपनी इच्छा से निजी डाक्टर की निगरानी में रहना चाहता है तो वह उस डाक्टर से प्रमाणपत्र दे ऐसा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नवी मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों के लक्षण के अनुसार उपचार के लिए आवश्यक अस्पताल की सुविधा गति से उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट पर आने पर व ख़ासकर 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों से मनपा की कोविड अस्पताल में भर्ती होकर उपचार का लाभ लेने का आवाहन किया है।