Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 जिला शासकीय अस्पताल के पुनर्विकास का संशोधित प्रस्ताव मंजूर कर पेश करने का मंत्री ने दिया निर्देश

ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे जिला शासकीय अस्पताल के पुनर्विकास के लिए संशोधित प्रारूप मंजूर कर शासन के समक्ष पेश करने का निर्देश नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है। जिला अस्पताल के पुनर्विकास के समीक्षा बैठक में उन्होंने इस आशय का निर्देश दिया है।

                  जिला शासकीय अस्पताल के पुनर्विकास का मुद्दा कई वर्षों से प्रलान्वित है। जिला अस्पताल की जगह मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का शिंदे पर प्रयास है। नए पुनर्विकास प्रस्ताव के अनुसार अस्पताल की क्षमता 550 बेड से बढाकर 900 बेड की करने की योजना है। अस्पताल की इमारत के साथ नर्सिंग की इमारत का भी प्रस्ताव है। संशोधित प्रारूप के अनुसार अनुमानित खर्च 314 करोड़ रूपये से 527 करोड़ रूपये तक बढ़ा है। संशोधित प्रारूप आरोग्य विभाग को प्राप्त हुआ है जिसे मंजूर करने का निर्देश मंत्री शिंदे ने आरोग्य विभाग को दिया है। संशोधित प्रारूप के अनुसार खर्च बढ़ा है जिसके लिए राज्य शासन से वित्तीय मान्यता लेने का प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है।  ठाणे जिला अस्पताल की इमारत पुरानी व जर्जर स्थिति में पहुँच गयी है जिसका तेज गति से पुनर्विकास करने की आवश्यकता है। केवल ठाणे जिला ही नहीं आसपास के जिलों के मरीजों के लिए आधार का पर्याय है। जिसके चलते संशोधित प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी देने की कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इस आशय का निर्देश उन्होंने आरोग्य सचिव को दिया है। बैठक में आरोग्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा प्रदीप व्यास , नगर विकास विकास विभाग के प्रधान सचिव महेश पाठक , ठाणे  के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ,जिला अस्पताल के शल्यचिकित्सक डा कैलाश पवार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

चोरी के 6 मामलों में 8 आरोपी गिरफ्तार , साढ़े सात लाख रूपये का माल बरामद 

Aman Samachar

भिवंडी आईल गोदाम में भीषण आग

Aman Samachar

कलवा विटावा के महाविकास अघाड़ी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल 

Aman Samachar

टोरेंट पावर कंपनी महावितरण व नियामक आयोग दिशानिर्देशों और विनियमों के तहत सेवा दे रही

Aman Samachar

पूर्व न्यायाधीश के हाथों एड शर्मा की स्मृति में तीन लोग दोस्ती गौरव पुरस्कार से सम्मानित  

Aman Samachar

ठाणे प्रापर्टी प्रदर्शनी 2024 का उदघाटन 16 फरवरी को ठाणे में ,घर खरीदने वालों को सुनहरा अवसर

Aman Samachar
error: Content is protected !!