Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पाटील से गुहार

 भिवंडी [ एम हुसैन ] भिवंडी ग्रामीण सहित पूरे ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गोवंश पशुओं की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आए दिन किसानों की गाय, बैल एवं उनके बछड़ों के चोरी होने की घटनाएं घटित हो रही हैं जो  चिंतनीय है। जिसके कारण किसानों के सामने उनके पशुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। जिसके कारण गोवंश पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले जिला प्राणीक्लेष प्रतिबंधक सोसायटी के सदस्य अशोक जैन ने पंचायत राज केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटील से गोवंश पशुओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
              उल्लेखनीय है कि पशु तस्करों द्वारा गोवंश पशुओं को गैरकानूनी तरीके से काटने के लिए भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही चोरी के कारण किसानों में भय का वातावरण व्याप्त है। तालुका के कवाड़ स्थित मंदार लेले के घर के पास बांधी गई दो गायों की चोरी शुक्रवार की मध्यरात्रि में हो गई है , मंदार लेले की दोनों गायें गर्भवती थीं। इससे पहले भी ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की कई गायें एवं बैलों की चोरी हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र से गाय,बैल एवं भैंस जैसे किसानों के पशुधन की चोरी का सत्र शुरू हो गया है। जिसके कारण घर के सामने बांधी गई गायें एवं उनके बछड़े सायंकाल के समय गायब होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसकारण गायों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाएगी। किसानों द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पशु तस्करों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में पशु तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है।गोवंश पशुओं की सुरक्षा को लेकर अशोक जैन ने केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटील को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। उन्होंने पंचायत राज मंत्री से ठाणे के पुलिस आयुक्त एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा महाराष्ट्र पशुसंवर्धन अधिनियम 1995 (सुधारित) का पालन करने की मांग की है ,ताकि  सही ढंग से मवेशी सुरक्षित रह सकें ।

संबंधित पोस्ट

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वें वार्षिकोत्सव संपन्न

Aman Samachar

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 500 वर्ग फुट तक के घरों को संपत्ति कर में छूट दी जायेगी – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

सिडको द्वारा पनवेल मनपा को प्रदान की जाने वाली नागरिक सेवाओं को दो माह में हस्तांतरित करने का निर्देश

Aman Samachar

प्रधानमंत्री आवास योजना का ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ पुरस्कार के साथ अन्य तीन पुरस्कार जिप के नाम 

Aman Samachar

हिजाब के समर्थन में हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने सड़क पर किया आन्दोलन

Aman Samachar

राहूर गृप ग्रामपंचायत के उपसरपंचपद पद पर शिवसेना की रेखा पाटोले निर्विरोध निर्वाचित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!