Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी पद पर कनिष्ठ डॉक्टर की नियुक्ति से आरोग्य यंत्रणा चरमराई

भिवंडी [ एम हुसेन ]  भिवंडी शहर मजदूर बहुल क्षेत्र के रूप में जाना पहचाना जाता है ,इस शहर में रहने वाले गरीब व सामान्य  मरीजों का उपचार के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों की आरसीएच (प्रजनत बाल आरोग्य अधिकारी) के रूप में नियुक्ति की जाती है।  कम दर्जे के वैद्यकीय अधिकऱियों की नियुक्ति करने से शहर की वैद्यकीय व्यवस्था चरमरा गई है ।

              कनिष्ठ वैद्यकीय अधिकारयों के नियोजन के अभाव के कारण शहर के पांच कोविड टीकाकरण सेंटर को बंद करना पडा था। नागरिकों को उपचार कराने में बहुत परेशानी उठानी पडती थी। जिसके कारण नियुक्त कनिष्ठ डॉक्टरों का कार्यभार असंतोषजशक होने से इनकी नियुक्ति को स्वंय महापौर प्रतिभाताई पाटील ने संज्ञान में लेते हुए उनकी नियुक्ति रद्द करने की मांग मनपा आयुक्त तथा मनपा के मुख्य आरोग्य अधिकारियों से की है। तत्कालीन आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने 25 जनवरी 2021 को डॉ. वर्षा बारोड नामक कनिष्ठ दर्जे के बीएएमएएस डॉक्टर की आरसीएच (प्रजनत बाल आरोग्य ) के रूप में नियुक्ति की है। देखा जाए तो नियमानुसार इस पद पर एमबीबीएस डॉक्टर की आरसीएच (प्रजनत बाल आरोग्य अधिकारी) के रूप में नियुक्त करना अपेक्षित था। परंतु  वसीला  के चलते इस स्थान पर कनिष्ठ डॉक्टर डॉ. वर्षा बारोड के पास पदभार दिया गया है ।इसके विरोध में महापौर श्रीमती प्रतिभाताई पाटील ने उक्त नियुक्ति को रद्द करने की मांग पत्र 29 अप्रैल 2021 को दिया था । इस पत्र को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए मनपा के मुख्य आरोग्य अधिकारी डॉ. के. आर. खरात ने 7 जून 2021 को मनपा प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। महानगरपालिका प्रशासन इस पर निर्णय लेकर जिस एमबीबीएस  डॉक्टर पर अन्याय हुआ है उन्हें न्याय देकर कनिष्ठ डॉक्टर की नियुक्ति रद्द करने के निर्णय पर सभी का ध्यान केंद्रित है ।

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों (डीबीयू) का किया शुभारंभ

Aman Samachar

ठाणे में विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करेगी भाजपा उद्योग आघाडी 

Aman Samachar

वैक्सीन की दो खुलाक लेने वालों को लोकल ट्रेन में यात्रा की टिकट देने की नगर सेवक ने मुख्यमंत्री से की मांग

Aman Samachar

मेटा के साथ आईपीआरएस संगीत दिवस समारोह 

Aman Samachar

सराफा व्यवसायी भरत जैन की हत्या मामले मुख्य सूत्रधार की गिरफ़्तारी की भाजपा ने की मांग 

Aman Samachar

लोकतंत्र में मिडिया को इमानदारी पूर्वक निष्पक्ष भूमिका निभाने की आवश्यता – डा. जितेन्द्र आव्हाड

Aman Samachar
error: Content is protected !!