Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी के धामनकर नाका गणेशोत्सव में दस दिनों तक कोरोना जांच की व्यवस्था – संतोष शेट्टी 

भिवंडी [ युनिस खान ,4 सितम्बर 2021] भिवंडी के धामणकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था की ओर से गणेशोत्सव के  आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है . संस्था के अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी के नेतृत्व में 33 वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष गणेशोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं की विशेष सभा का आयोजन किया गया .
                  इस सभा में मुख्य रुप से धामणकर नाका मित्र मंडल के पदाधिकारी मोहन राम बल्लेवार,विजय गुज्जा, तारू टी जाधव, राजेश एम शेट्टी, संतोष एन. जंपाल, मनिष नागडा, रमेश पुजारी, हसमुख पटेल, दिलीप पवार,विनोद भानुशाली,शरद शेट्टी दिनेश शेट्टी, बाबू भाई पटेल हरी भाई पटेल, गोपाल सिंह, संजय भोईर,दत्तात्रेय शंकर देहादराय,संजय भाई शहा आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे . इस अवसर पर धामणकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था के अध्यक्ष संतोष एम.शेट्टी ने कहा कि इस वर्ष मंडल का 33 वर्ष पूरा हो रहा है. किन्तु पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना का संकट बना हुआ है . जिसे देखते हुए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए इस वर्ष भी चार फुट ऊँची गणेश मूर्ति की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही डिजिटल लेजर शो के माध्यम से ऑनलाइन गणपति बप्पा का दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी . यही नहीं इस बार गणेशोत्सव को स्वास्थ्य उत्सव के रूप में मनाया जायेगा . उन्होंने कहा कि 10 सितम्बर को गणपति बप्पा का आगमन होगा.12 सितम्बर को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. दूसरे दिन चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा. 15 सितम्बर को मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर व चश्मा वितरण कार्यक्रम होगा, प्रतिवर्ष के भांति विभिन्न भाषाओं में दररोज भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा . वही पर गणपति बप्पा के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों के लिए थर्मल टेस्ट, सेनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की जा रही है. सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने कहा कि पंडाल में लगातार 10 दिनों तक मुफ्त कोरोना RTPCR किया जायेगा . इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि शिक्षण महर्षि महादेव चौगुले तथा वरिष्ठ पत्रकार मुफज्जल हुसैन की पिछले माह निधन हो गया था उनके याद में उनके नाम से पुरस्कार का वितरण किया जायेगा . वही पर मंडल के प्रवक्ता ठाकुर गोपाल सिंह व संजय भोईर ने अपने अपने विचार व्यक्त किये .

संबंधित पोस्ट

लौह पुरुष सरदार पटेल का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान – डा बाबूलाल सिंह पटेल

Aman Samachar

पुणे का सबसे तेजी से विकसित होने वाला बिजनेस डेस्टिनेशन – पिंपरी-चिंचवड़

Aman Samachar

टोरंट पॉवर की कोशिश से कलवा मुंब्रा दिवा के 1000 घर हुए रोशन

Aman Samachar

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ठाणे में 16 मार्च को आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी

Aman Samachar

एसटी कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया आन्दोलन 

Aman Samachar

निर्माणाधीन दो मंजिली इमारत की दीवार गिरने से एक की मौत,

Aman Samachar
error: Content is protected !!