Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

एसटी कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया आन्दोलन 

ठाणे [ युनिस खान ] राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के कर्मचारियों की तीन माह से वेतन लटकने के मुद्दे पर एसटी कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए ठाणे शहर जिला भाजपा की ओर आन्दोलन किया है।  शहर भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी एड. निरंजन डावखरे ने दो एसटी कर्मचारियों की आत्महत्या के बारे में फौजदारी संहिता के तहत मामला दर्ज दर्ज कराने की चेतावनी दिया है।
            खोपट एसटी डिपो के सामने एसटी कर्मचारियों का पूरा वेतन दिलाने की मांग को लेकर एमएलसी डावखरे ने नेतृत्व में आन्दोलन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। डावखरे ने कहा कि कोरोना संकट के चलते एसटी की आय घटने के  करीब तीन माह से कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनकी स्थिति ख़राब होने लगी है। आर्थिक समस्या से परेशान  दो एसटी कर्मचारियों ने आज आत्महत्या कर लिया है। इस घटना को लेकर भाजपा ने एसटी कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। आज एसटी डिपो खोपट के सामने भाजपा की ओर से आन्दोलन कर पूरा वेतन देने की मांग किया है। आन्दोलन में भाजपा प्रदेश सचिव एड. संदीप लेले , महिला मोर्चा की अध्यक्षा व नगर सेविका मृणाल पेंडसे , नगर सेवक सुनेश जोशी , शहर महासचिव सारंग मेढेकर ,शैलेश मिश्रा ,  प्रशांत तलवडेकर समेत अनेक पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान एड. डावखरे ने कहा कि एसटी के बारे में राज्य की आघाडी सरकार संवेदनशील नहीं है। इस समस्याओं को लेकर विरोधी नेता देवेन्द्र फाडनवीस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने का प्रयास किया है इसके बावजूद सरकार की नींद नहीं खुली है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से एसटी कर्मचारियों के परिवार की हालत ख़राब हो रही है। उन्हें संकट से निकलने के लिए राज्य सरकार ऐसे परिस्थिति में कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है। दुर्भाग्य से एसटी के दो कर्मचारियों ने आत्महत्या कर लिया है। घटना के एक घंटे में कर्मचारियों के खाते में वेतन जमा कराने की घोषणा  वाले परिवहन मंत्री अनिल परब कर्मचारियों की मृत्यु की जिम्मेदारी लेंगे क्या ऐसा सवाल एड डावखरे ने उठाया है। [ फोटो – प्रफुल्ल गांगुर्डे ]
Attachments area

संबंधित पोस्ट

राकांपा ने विशेष शिबिर लगाकर लोगों को वितरित किए विविध शासकीय प्रमाणपत्र

Aman Samachar

ईबिक्सकैश को मिला पश्चिम बंगाल और कोलकाता शहर के बस टिकट व्यवस्था का कॉन्ट्रैक्ट

Aman Samachar

मुंब्रा कौसा में बंद सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत की मांग को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने किया अनोखा आन्दोलन

Aman Samachar

गोदाम में लागी आग से लाखों रूपये का भंगार जलकर राख 

Aman Samachar

महिला दिवस के निमित्त साइकिल रैली में 250 से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा 

Aman Samachar

शहर को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ मनपा का कार्रवाई का अभियान जारी रखने की चेतवानी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!