Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

एसटी कर्मचारियों का वेतन दिलाने की मांग को लेकर भाजपा ने किया आन्दोलन 

ठाणे [ युनिस खान ] राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के कर्मचारियों की तीन माह से वेतन लटकने के मुद्दे पर एसटी कर्मचारियों को अपना समर्थन देते हुए ठाणे शहर जिला भाजपा की ओर आन्दोलन किया है।  शहर भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी एड. निरंजन डावखरे ने दो एसटी कर्मचारियों की आत्महत्या के बारे में फौजदारी संहिता के तहत मामला दर्ज दर्ज कराने की चेतावनी दिया है।
            खोपट एसटी डिपो के सामने एसटी कर्मचारियों का पूरा वेतन दिलाने की मांग को लेकर एमएलसी डावखरे ने नेतृत्व में आन्दोलन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। डावखरे ने कहा कि कोरोना संकट के चलते एसटी की आय घटने के  करीब तीन माह से कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनकी स्थिति ख़राब होने लगी है। आर्थिक समस्या से परेशान  दो एसटी कर्मचारियों ने आज आत्महत्या कर लिया है। इस घटना को लेकर भाजपा ने एसटी कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। आज एसटी डिपो खोपट के सामने भाजपा की ओर से आन्दोलन कर पूरा वेतन देने की मांग किया है। आन्दोलन में भाजपा प्रदेश सचिव एड. संदीप लेले , महिला मोर्चा की अध्यक्षा व नगर सेविका मृणाल पेंडसे , नगर सेवक सुनेश जोशी , शहर महासचिव सारंग मेढेकर ,शैलेश मिश्रा ,  प्रशांत तलवडेकर समेत अनेक पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान एड. डावखरे ने कहा कि एसटी के बारे में राज्य की आघाडी सरकार संवेदनशील नहीं है। इस समस्याओं को लेकर विरोधी नेता देवेन्द्र फाडनवीस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को जगाने का प्रयास किया है इसके बावजूद सरकार की नींद नहीं खुली है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से एसटी कर्मचारियों के परिवार की हालत ख़राब हो रही है। उन्हें संकट से निकलने के लिए राज्य सरकार ऐसे परिस्थिति में कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है। दुर्भाग्य से एसटी के दो कर्मचारियों ने आत्महत्या कर लिया है। घटना के एक घंटे में कर्मचारियों के खाते में वेतन जमा कराने की घोषणा  वाले परिवहन मंत्री अनिल परब कर्मचारियों की मृत्यु की जिम्मेदारी लेंगे क्या ऐसा सवाल एड डावखरे ने उठाया है। [ फोटो – प्रफुल्ल गांगुर्डे ]
Attachments area

संबंधित पोस्ट

एयू बैंक ने वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 393 करोड़ रुपये का लाभ किया अर्जित 

Aman Samachar

लोकल ट्रेन में महिला सहयात्री के जेवरात चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार 

Aman Samachar

एयू बैंक ने सभी मानदंडों पर किया मजबूत प्रदर्शन 

Aman Samachar

चक्रवात से जिले में 3 लोगों की मृत्यु , शहर में 159 पेड़ व सुरक्षा दीवार गिरने से आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

Aman Samachar

ठाणे मनपा ने पानी बिल बकायादारों के 2606 जलापूर्ति कनेक्शन काटे 

Aman Samachar

भगवान परशुराम जयंती समारोह के आयोजन की जोरदार तैयारी शुरू 

Aman Samachar
error: Content is protected !!