Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में कोरोना के टीकाकरण के लिए नागरिकों से आगे आने का मनपा ने किया आवाहन

भिवंडी [ युनिस खान ] केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत 25 टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले लोगों की कमी को देखते हुए मनपा के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डा के आर खरात नें नागरिकों सहित युवाओं से टीका लगवाने का आवाहन किया है।

            गौरतलब है कि भिवंडी में कोरोना संक्रमण प्रसार के दौरान लोगों ने जान गवाई है।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण गत 9 माह से शुरू है। टीकाकरण की शुरुवात में टीकाकरण को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह देखा गया था जो अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ बेहद कम होने से धीरे-धीरे मंद पड़ने लगा है। भिवंडी मनपा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 25 टीकाकरण सेंटर चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोगों की भीड़ कम होने से वैक्सीन डोज का स्टॉक वापस लौट रहा है।
             भिवंडी में टीकाकरण को लेकर लोगों में गंभीरता नहीं होने से शासन स्तर पर चिंता व्याप्त है। टीकाकरण शुरू होने से करीब 8 महीनों मे अब तक संपूर्ण आबादी का तिहाई हिस्सा का भी टीकाकरण नहीं किया जा सका है। जिसका प्रमुख कारण टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह कम होना बताया जाता है। भिवंडी में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसमें प्रथम डोज 2 लाख 80 हजार एवं सेकंड डोज करीब 95 हजार का समावेश है। 18 से 44 वर्ष के लोगों का कुल 1 लाख 70 हजार ही टीकाकरण हुआ है जो आबादी के हिसाब से बेहद कम है।

           मनपा प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डा खरात का कहना है कि शासन द्वारा प्रयाप्त  मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। टीकाकरण के लिए नागरिकों सहित युवाओं का का समर्थन न मिलने से वैक्सीन वापस जा रही है। उन्होंने ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए आगे आने का आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

सौ करोड़ रूपये के भूखंड घोटाला का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग

Aman Samachar

इमारत निर्माण के मिट्टी की टीला गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु , एक घायल 

Aman Samachar

पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए साझेदारी की

Aman Samachar

एसबीआई जनरल का रेडियो अभियान रेखांकित करता है कि मेडिकल इमरजेंसी को वित्तीय आपातकाल न बनने दें

Aman Samachar

  ईबिक्सकैश द्वारा कंपनी के निदेशक मंडल में आरबीआई की पूर्व कार्यकारी निदेशक सुश्री उमा शंकर की नियुक्ति  

Aman Samachar

रेनो इंडिया ने काइगर की बेहतरीन रेंज लॉन्‍च की

Aman Samachar
error: Content is protected !!