Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बिजली गुल की समस्या को लेकर राकांपा ने लगाया कार्यालय पर ताला 

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] कौसा के देउरीपाड़ा परिसर में 48 घंटे से बिजली गुल रहने के कारण इलाज के अभाव में एक वृद्ध की मौत होने की घटना सामने आई है। जिसे लेकर  विधायक डा जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में राकांपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शमीम खान ने आक्रमक रुख अपनाते हुए टोरेंट पावर के भारत गियर स्थित कार्यालय में ताला लगाकर विरोध किया है।

       मुंब्रा, कौसा इलाके में पिछले कुछ दिनों से बिजली गुल होने से नागरिकों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुए शमीम खान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि देउरीपाड़ा में करीब 72 घंटे बिजली नहीं रहने से अस्पताल के मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।  इसके अलावा पिछले हफ्ते डायलिसिस करा रहे एक बुजुर्ग को बिजली न होने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।  इससे आक्रोशित शमीम खान राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ भारत गियर स्थित टोरेंट कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों का घेराव किया। साथ ही इस कार्यालय पर ताला लगा दिया।  इस समय टोरेंट के जगदीश चेलारमानी ने विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं के आक्रोश को पहचानते हुए आश्वासन दिया कि अतिदेय बिल पर ब्याज निरस्त करेंगे, नोटिस देकर ही बिजली चोरी का मामला दर्ज करेंगे, वार्डवार अधिकारी नियुक्त करेंगे, बिजली का समाधान कराएंगे. देवरीपाड़ा में समस्या, नए कनेक्शन के लिए 2500 की जगह 500 रुपये वसूलने , समीर पठान, जो नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है, उसे बदलने का वादा किया।

        इस बीच, अगर टोरेंट के अधिकारियों द्वारा कोई और दुर्व्यवहार किया जाता है।  नागरिकों को परेशान करने का प्रयास किया गया तो हिंसक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।  इस दौरान शमीम खान ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज भले ही ताला हटा लिया गया हो, लेकिन भविष्य में फिर से ताला लगाया जायेगा।

संबंधित पोस्ट

कारदेखो ने पुरानी कारों के लिए अपने दूसरे मेगा रिफर्बिशमेंट सेंटर का किया उद्घाटन

Aman Samachar

मुस्लिम बाहुल्य भिवंडी में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न 

Aman Samachar

क्वारंटाइन सेंटर का दौराकर विरोधी पक्षनेता ने वैद्यकीय अधिकारी नियुक्त करने की मांग की

Aman Samachar

एंथनी हॉपकिन की ऑस्कर विजेता फिल्म द फादर भारत में शुक्रवार 3 सितंबर को लायंसगेट प्ले पर होगी रिलीज 

Aman Samachar

घंटागाडी से कचरा नहीं उठाने पर मनपा मुख्यालय में कचरा फेंकने की नगर सेवक ने दी चेतावनी 

Aman Samachar

 रिलायंस हेल्थ इन्फिनिटी ने लॉन्च की नई पॉलिसी , 5 करोड़ तक की उच्च बीमा राशि

Aman Samachar
error: Content is protected !!