Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

यहूदियों के प्रार्थना स्थल में बम रखे होने की धमकी से शहर में सनसनी

ठाणे [ युनिस खान ] यहूदियों के प्रार्थना स्थल में बम रखे होने की ईमेल पर आई धमकी से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। यहूदियों के प्रार्थना स्थल सिनेगॉग में बम होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों ओर की सडकों को बैरिकेट कर बम शोधक निरोधक और डॉग स्वार्ड से जांच की। करीब दो घंटे बाद बम नहीं होने की पुष्टि होने पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

         सिविस अस्पताल के सामने यहूदियों का प्रार्थना स्थल है। इस प्रार्थना स्थल के ईमेल पर स्थल के अन्दर आज गुरूवार 28 दिसंबर को बम रखे होने की धमकी आई। इसकी सूचना ट्रस्टियों ने पुलिस की दी।  इसके बाद नौपाडा , ठाणे नगर और राबोड़ी तीन थानों की पुलिस के साथ बम शोधक व निरोधक दस्ता , डॉग स्क्वाड सभी मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी। आज गुरूवार 28 दिसंबर 2023 को दोपहर साढ़े बारह बजे से अंबेडकर रोड , स्टेशन रोड और आसपास की सड़कों को आवागमन के लिए बंद कर दिया। पुलिस ने प्रार्थना स्थल की जांच कर बाम नहीं होने की पुष्टि कर दिया।

        ठाणे में करीब 600 यहूदी रहते हैं और शहर के सिविल अस्पताल के निकट इनका प्रार्थना स्थल [ मस्जिद ] है।  इस्राईल और फिलिस्तीन युद्ध शुरू रहने के चलते कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर यहूदी समुदाय को डराने का प्रयास किये जाने की घटना बताई जा रही है। बम की अफवाह से शहर में आज अफरातफरी का माहौल देखने को मिला है।

       इस मामले में नौपाड़ा पुलिस ने भादवि की धारा 505 (1) (बी) 505 (2) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है और साइबर सेल की मदद से आगे की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त गणेश गावडे ने बताया है की पुलिस के विविध दस्ते तकनीकी जानकारी एकत्र  कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने जीते दो अवार्ड

Aman Samachar

अन्नदान देने वाला अन्नदाता व रक्तदान देने वाला ही जीवनदाता – विधायक महेश चौगुले

Aman Samachar

अनधिकृत वाहन पार्किंग व अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ राकांपा ने की कार्रवाई की मांग 

Aman Samachar

अवैध निर्माण पर मनपा का चला हथौड़ा

Aman Samachar

भिवंडी के रईस हाई स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जनजागरण

Aman Samachar

अधिक शुल्क वसूलने वाली निजी कोविड अस्पतालों के खिलाफ महापौर की कार्रवाई की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!