भिवंडी [ एम हुसैन ] भिवंडी शहर में अनधिकृत पार्किंग कर यातायात समस्या उत्पन्न करने वाले वाहनों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने भिवंडी मनपा आयुक्त, पुलिस उपायुक्त व यातायात पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ।
गौरतलब है कि शहर के अंजुरफाटा से वंजारपट्टी नाका तथा कल्याण रोड ,मंडई के रास्ते पर असंख्य वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण यातायात में बाधा निर्माण करते हैं । रास्ते से सटे हुए दुकानदारों ने पदपथ पर अतिक्रमण कर अपनी दूकान चलते हैं जिसके कारण नागरिकों को रास्ते पर चलने के लिए जगह नहीं बचती है। इसलिए महानगरपालिका व पुलिस प्रशासन उक्त दोनों संयुक्त रूप से शहर के रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले गॅरेज दुकानदार ,हाथगाडी वाले, वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।