Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

उपवन तालाब के गंगाघाट पर काशी से आये पंडितों ने की गंगाआरती 

ठाणे [ युनिस खान ] बनारस के गंगाघाट की तर्ज पर उपवन तालाब के गंगाघाट पर उत्तर भारतीय हिंदू प्रतिष्ठान की ओर से गंगा आरती की गयी। काशी से आये आचार्य पं.मोहित उपाध्याय समेत सात पंडितों ने विधिवत गंगा आरती की जिसमें ठाणे के अनेक गणमान्य लोगों समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।
        उत्तर भारतीय नेता सिद्धार्थ संजय पांडेय के मार्गदर्शन में प्रत्येक रविवार शाम उपवन तालाब के गंगाघात कर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। यह गंगा आरती अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाने लगी है। कार्यक्रम के संयोजक विजय मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार तथा वैदिक रीति रिवाज के साथ मां गंगा की आरती शुरू की गयी है। इस बार बनारस के गंगाघाट पर महाआरती करने वाले सात पंडितों ने गंगाआरती किया। इससे पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम सिद्धार्थ संजय पांडेय ,आशुतोष संजय पांडेय ,के पी मिश्रा ,दीप नारायण दुबे , यु एस पांडेय ,विनोद दुबे ,बी के मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बनारस घाट पर गंगा आरती करके गंगा मईया का आशीर्वाद लिया। उपवन तालाब और गंगाघाट के सौन्दर्यीकरण पर मनपा ने करोड़ों रूपये खर्च किया है। सौन्दर्यीकरण के चलते इस तालाब पर सलानियों का जमावड़ा लगता है। रविवार को तालाब पर आने वाले लोग भी गंगा आरती में शामिल होते है।

संबंधित पोस्ट

स्वराज्य महोत्सव पहल के तहत कोंकण भवन में हुआ सामूहिक राष्ट्रगान गायन

Aman Samachar

पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत ग्राहकों को क्लीयरेंस के एक दिन पूर्व ब्यौरा देना अनिवार्य – पंजाब नैशनल बैंक

Aman Samachar

कोरोना टीकाकरण अभियान के नायकों को किया गया सम्मानित  

Aman Samachar

आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल को प्रथम पुरस्कार 

Aman Samachar

फैब्रिक कैम्बोलिव को रेनॉल्ट ब्रांड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया

Aman Samachar

गणपति दर्शन कर लौट रहे माॅ बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

Aman Samachar
error: Content is protected !!