ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा शहर को मोतियाबिंद से मुक्त कराने का बीड़ा उठाते हुए सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट और संघर्ष संस्था ने आँखों की जांच कराने और आपरेशन की निःशुल्क सुविधा शुरू किया है। जिसके तहत अभी तक 1500 से अधिक पीड़ितों का आपरेशन कराया जा चुका है। यह जानकारी शिविर का आयोजन करने वाली मर्जिया शानू पठान ने दी है।
सरकारी अस्पतालों में आपरेशन मुफ्त में किए जाते हैं, इसके बावजूद लोग परहेज करते हैं। मर्जिया पठान ने पनवेल के शंकर नेत्र अस्पताल के सहयोग से शहर को मोतियाबिंद मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। जिसमें सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट, संघर्ष सेवाभावी संस्था के साथ अन्य संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। रविवार को अमृत नगर में 13 वां मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 535 लोगों की जांच होने के बाद 135 लोग मोतियाविन्द से पीड़ित मिले हैं जिन्हें आपरेशन के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।