Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शब ए मेराज व शब ए बारात का सादे तरीके से ही आयोजन करने का मनपा ने किया आवाहन

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमण की बढती संख्या को देखते हुए इस वर्ष शब ए मेराज व शब ए मेराज का त्यौहार सादे तरह से मनाने के राज्य सरकार के दिशानिर्देश का पालन करने का आवाहन महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने किया है।   कोरोना संक्रमण को रोकने के लिएसर्व धार्मिक उत्सव व कार्यक्रम का अत्यंत सादे तरह से मनाये जा रहे हैं।

                    गत वर्ष फरवरी से कोरोना वायरस आने के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन   करने व भीड़ जमा करने पर रोक लगाया गया है। धार्मिक कार्यक्रमों में पचास फीसदी संख्या के आधार पर नियमों के अधीन छोट दी गयी थी।  अब पुनः कोरोना के मरीज बढ़ने के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस वर्ष शब ए मेराज व शब ए बारात का उत्सव सादे तरीके से मनाने का दिशानिर्देश जारी किया है। शब ए मेराज व शब ए बारात के अवसर पर मुस्लिम समाज मस्जिद में रातभर नमाज ,कुरान पठन ,दुआ करते हैं। कई स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।  इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 11 मार्च की रात व 12 मार्च 2021 की सुबह शब ए मेराज एवं 28 मार्च की रात व 29 मार्च 2021 की सुबह शब ए बरात के उत्सव के लिए जुलुस का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। सादे तरह से त्यौहार मनाने का मनपा की ओर से महापौर म्हस्के व मनपा आयुक्त डा शर्मा ने आवाहन किया है। मनपा की ओर से कहा गया है कि शब ए मेराज व शब ए बारात के निमित्त स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए अधिक भीड़ न कर एक समय में 40 से 50  व्यक्ति चरण बद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन , मास्क का उपयोग कर नमाज व दुआ पढ़ें।  मस्जिद के प्रबंधक सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क व स्वच्छता के नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दें।  दोनों त्यौहार के आयोजन में बाजे का उपयोग संभव हो तो बंद जगह में की करें। खुले स्थान में आयोजन करने पर भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना आवश्यक है।  ऐसा आवाहन मनपा की ओर से किया गया है।

संबंधित पोस्ट

एसआरए के नियमों के तहत झोपड़पट्टी पुनर्वास होगा , किस्सी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे – संजय केलकर 

Aman Samachar

सोरगांव मातोश्री वृद्धाश्रम: स्वास्थ्य प्रणाली ट्रेसिंग में एक और मरीज पॉजिटिव 

Aman Samachar

भगवान श्रीकृष्ण मनोकामना पूरी करें – आचार्य मृदुलकांत शास्त्री

Aman Samachar

पिनेकल इंडस्ट्रीज देगी बिहार सरकार को 466 एम्बुलेंस

Aman Samachar

ईकॉम एक्सप्रेस ने पूरे भारत में 50,000 से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई 

Aman Samachar

स्वयं सिद्धि कॉलेज में टीकाकरण मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

Aman Samachar
error: Content is protected !!