ठाणे [ युनिस खान ] वाडा तहसील के छोटे से गाँव में जन्में निलेश भरत पाटील का ठाणे जिला ग्रामीण पत्रकार संघ के स्थापना दिवस पर शहीद भगतसिंह स्मृति देशसेवा लोकहिन्द गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। पूर्व सैनिक सूबेदार पाटील निवृत्त होने के बाद आदिवासी अपर आयुक्त ठाणे पद पर कार्यरत हैं। सरकारी सेवा में रहते हुए दूर दराज ग्रामीण इलाके से आने वाले गरीब जरूरतमंद मरीजों की मदद करते रहते हैं।
वाडा तहसील के सोनशिव गाँव में जन्में निलेश पाटील वर्ष 1997 में भारतीय सेना के 27 वीं राजपूत बटालियन में भर्ती हुए। सूबेदार निलेश पाटील भारतीय सेना में आपरेशन मेघदूत [ सियाचीन ग्लेशियर ] , आपरेशन विजय [ लेह लद्दाख ] युनायटेड नेशन मिशन [ इथोपिया आफ्रिका ] इस तरह अनेक स्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। सेवाओं को देखते हुए जिला ग्रामीण पत्रकार संघ श्री क्षेत्र टाकेश्वर मठाधिपति फूलनाथ बाबा के हाथो सूबेदार निलेश पाटील को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। संघ में अध्यक्ष महेश धानके ने बताया कि 250 आवेदन में सूबेदार पाटील का नाम चुना गया। कार्यक्रम में विधायक बरोरा , दशरथ तिवरे , सुभाष पवार , किसन बोंद्रे ,महेश घानके आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।