Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राज्य में संचारबंदी के दौरान अनावश्यक पुलिस लाठी चार्ज नहीं करेगी – पुलिस महानिदेशक

संचारबंदी व कड़े प्रतिबन्ध का अनुपालन करने के लिए 13 हजार होमगार्ड , एसआरपीएफ की 22 टुकड़ियों के साथ पुलिस दल सुसज्ज 

मुंबई  [ युनिस खान ] राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आज रात 8 बजे से 1 मई तक संचारबंदी लागू की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने स्पष्ट कर दिया है कि जबतक नियम का उलंधन नहीं होगा पुलिस लाठी का उपयोग नहीं करेगी।  यदि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुँचाने की कोशिस की गयी तो पुलिस बल प्रयोग करेगी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक पांडे ने कहा है कि कोरोना का चैन तोड़ने के लिए आज बुधवार 14 अप्रैल की रात 8 बजे से 1 मई तक महाराष्ट्र में  संचारबंदी  लागू की गयी है। संचारबंदी का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सुसज्ज है। पुलिस दल की सहायता के लिए होमगार्ड व एसआरपीएफ की सेवा ली जा रही है। राज्य पुलिस के साथ 13 हजार होमगार्ड , एसआरपीएफ की 22 टुकड़ियाँ तैनात की गयी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संचारबंदी के साथ कड़े प्रतिबन्ध लगाये गए हैं।  इसमें पुलिस दल की बड़ी जिम्मेदारी है और उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए हमें लोगों के सहयोग की जरुरत नहीं पड़ेगी । नियम और शर्तों की लोगों को  जानकारी है जिसका पालन किया जाना चाहिए ऐसी अपेक्षा है। अनावश्यक किसी को परेशानी नहीं होगी इसकी हम गारंटी देते हैं। पुलिस महानिदेशक पांडे ने कहा है कि संचारबंदी के बारे में स्थानीय प्रशासन की मदद ली जा रही है।  कोरोना को रोकने  हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , निरंतर हाथ धोने के त्रिसूत्रीय नियकों का प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि यदि सबने नियमों का पालन किया तो 15 दिनों के भीतर कोरोना में कमी आयेगी। पुलिस दल के 81 फीसदी कमचारी व अधिकारी का टीकाकरण   हुआ है जो हमारे लिए कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है।

संबंधित पोस्ट

कोंकण जाने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रद्द करने की मांग को लेकर यात्रियों ने किया आंदोलन 

Aman Samachar

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णगोपाल सिंह को मातृ शोक.

Aman Samachar

सुप्रीम कोर्ट से आर्थिक दुर्बल स्वर्णो के 10 फीसदी आरक्षण को हरी झंडी मिलने पर जश्न 

Aman Samachar

सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान टाइगर सफारी को दिया 14 सीटर वाहन 

Aman Samachar

एनएआर इंडिया और जीएआर ने राष्ट्रीय स्तर के परिवर्तनकारी रियल इस्टेट सम्मेलन

Aman Samachar

जिला परिषद के आरोग्य विभाग के खाली पद भरने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!