ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्णो को 10 फीसदी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने पर ठाणे शहर मे महाराणा प्रताप राजपूत महासंघ की ओर ढोल तासे बजाकर खुशी व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार का अभिनंदन किया गया।
ठाणे शहर में पिछले कई सालों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय एडवोकेट धनंजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि हमने कई बार इस मसले पर अपनी आवाज बुलंद कर चुके थे। अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर उन्होंने ढोल , तासे , नगाड़े के साथ तिरंगा लहराकर ख़ुशी का इजहार किया है। लोगों में मिठाइयां बांटकर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। इस मौके पर रुद्र प्रतिष्ठान जय फाउंडेशन और महाराणा प्रताप राजपूत महासंघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें एडवोकेट अमित सिंह , के पी मिश्रा ,राजेन्द्र देशमुख ,आनंद सिंह , संजय सिंह ,सोनू सिंह सुरीला ,तुषार नाईक ,शुभम त्रिपाठी ,विनोद कुमार गुप्ता ,सदानंद विश्वकर्मा ,आदि शामिल थे।