Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिला परिषद के आरोग्य विभाग के खाली पद भरने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी 

ठाणे [ युनिस खान ] जिले के ग्रामीण इलाके न कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए आरोग्य विभाग अपने स्तर पर काम कर रहा है।  जिप के आरोग्य विभाग में कर्मचारियों के रिक्त  स्थानों  भरने  मांग को लेकर आरोग्य व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभापति कुंदन पाटील ने राज्य के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे से मिलकर अनुमति माँगा है।                    आरोग्य मंत्री टोपे को दिए ज्ञापन में सभापति पाटील ने कहा है कि कोरोना महामारी रोकने की उपाय योजना में आरोग्य विभाग के कर्मचारी पूरी  समर्थ के साथ काम कर रहे है। आरोग्य विभाग में कर्मचारियों के रिक्त पद खाली रहने से प्रभाव पद रहा है। उन्होंने कहा है कि जिला परिषद् के आरोग्य विभाग में 144   रिक्त पद ठेका पद्धति से जिप की स्वनिधि से भरने की अनुमति माँगा है।   परिषद् के आरोग्य विभाग के अंतर्गत 33 प्राथमिक आरोग्य केंद्र व 190 उप केंद्र मंजूर हैं। आरोग्य सेवक महिला वर्ग के क संवर्ग के कुल 346  पद मंजूर हैं जिसमें 202 पद भरे गए हैं। वहीँ 144 पद 42 फीसदी स्थान रिक्त  हैं। जिला परिषद् के अंतर्गत 5 तहसील क्षेत्र आते हैं। तेजी से   बढ़ते शहरीकरण के चलते आरोग्य सेवा मुहैया कराने के लिए जिप की बैठक में अनेक बार चर्चा हुई है।  रिक्त पद भरने  जब तक शासन  अनुमति नहीं मिलती है।  जिला   परिषद् की स्वनिधि से ठेका पद्धति सेरिक्त  स्थानों को भरने की अनुमति मांगी गयी है।   आरोग्य सेवा के महिला वर्ग के कुल रिक्त स्थान 166 पद या 144 पद भरने की अनुमति मिलना चाहिए।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन की अनुमति मिलने प्रभावी तरीके उपाय योजना की जाने में मदद  मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में वैद्यकीय सेवा , टीकाकरण आदि  लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है।

संबंधित पोस्ट

एक महिला को अपने 50वें जन्मदिन पर मिला नए जीवन का तोहफा

Aman Samachar

सहायक मनपा आयुक्त आहेर की शैक्षणिक योग्यता व भ्रष्टाचार की जांच कराने की आयुक्त व गृहमंत्री से मांग 

Aman Samachar

खेल व परीक्षा के लिए जीतना अधिक अभ्यास उतनी अधिक संभावना – संजय केलकर 

Aman Samachar

फिनोलेक्स केबल्स ने क्रीज फ्री आयरन रेंज लॉन्च के साथ घरेलू उपकरणों के बाजार में रखा कदम 

Aman Samachar

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ड्राइवइन टीकाकरण केंद्र विवियाना मॉल की पार्किंग में दो दिनों में होगा शुरू 

Aman Samachar

ब्रेक द चैन के तहत शिवभोजन थाली 14 जून तक मुफ्त – मुख्यमंत्री

Aman Samachar
error: Content is protected !!