Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिला परिषद के आरोग्य विभाग के खाली पद भरने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी 

ठाणे [ युनिस खान ] जिले के ग्रामीण इलाके न कोरोना की रोकथाम व उपचार के लिए आरोग्य विभाग अपने स्तर पर काम कर रहा है।  जिप के आरोग्य विभाग में कर्मचारियों के रिक्त  स्थानों  भरने  मांग को लेकर आरोग्य व सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभापति कुंदन पाटील ने राज्य के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे से मिलकर अनुमति माँगा है।                    आरोग्य मंत्री टोपे को दिए ज्ञापन में सभापति पाटील ने कहा है कि कोरोना महामारी रोकने की उपाय योजना में आरोग्य विभाग के कर्मचारी पूरी  समर्थ के साथ काम कर रहे है। आरोग्य विभाग में कर्मचारियों के रिक्त पद खाली रहने से प्रभाव पद रहा है। उन्होंने कहा है कि जिला परिषद् के आरोग्य विभाग में 144   रिक्त पद ठेका पद्धति से जिप की स्वनिधि से भरने की अनुमति माँगा है।   परिषद् के आरोग्य विभाग के अंतर्गत 33 प्राथमिक आरोग्य केंद्र व 190 उप केंद्र मंजूर हैं। आरोग्य सेवक महिला वर्ग के क संवर्ग के कुल 346  पद मंजूर हैं जिसमें 202 पद भरे गए हैं। वहीँ 144 पद 42 फीसदी स्थान रिक्त  हैं। जिला परिषद् के अंतर्गत 5 तहसील क्षेत्र आते हैं। तेजी से   बढ़ते शहरीकरण के चलते आरोग्य सेवा मुहैया कराने के लिए जिप की बैठक में अनेक बार चर्चा हुई है।  रिक्त पद भरने  जब तक शासन  अनुमति नहीं मिलती है।  जिला   परिषद् की स्वनिधि से ठेका पद्धति सेरिक्त  स्थानों को भरने की अनुमति मांगी गयी है।   आरोग्य सेवा के महिला वर्ग के कुल रिक्त स्थान 166 पद या 144 पद भरने की अनुमति मिलना चाहिए।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन की अनुमति मिलने प्रभावी तरीके उपाय योजना की जाने में मदद  मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में वैद्यकीय सेवा , टीकाकरण आदि  लिए कर्मचारियों की आवश्यकता है।

संबंधित पोस्ट

पीएनबी 600 दिनों की एफडी योजना पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अधिकतम 7.85% प्रति वर्ष ब्याज की पेशकश

Aman Samachar

कार देखो ने शरद सक्सेना को यूज्‍ड कार बिजनेस का सीईओ बनाया 

Aman Samachar

भिवंडी से ३ करोड़ रूपये की सुगंधित तम्बाखू व हुक्का सेट बरामद , 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar

शहर को हुक्का पार्लर मुक्त करने के लिए विशेष दस्ता नियुक्त – संजय केलकर

Aman Samachar

यह न भूलें कि राकांपा की वजह से नरेश म्हास्के निर्विरोध महापौर बने –  आनंद परांजपे

Aman Samachar

जी.एम.मोमिन वीमेंस कॉलेज में  “उड़ान-विस्तार की उड़ान” का ऑनलाइन सफल आयोजन

Aman Samachar
error: Content is protected !!