ठाणे [ युनिस खान ] रमजान के दौरान मुंब्रा कौसा में जलापूर्ति खंडित न करने के अनुरोध पर मनपा व एमआयडीसी ने जलापूर्ति सुचारू रखने का निर्णय लिया है। जिसका मुंब्रा के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। राज्य के गृहनिर्माण मंत्री व स्थानीय विधायक जितेन्द्र आव्हाड निर्देश पर मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान की अगुअई में मुंब्रा के नगरसेवकों , परिवहन समिति सदस्य शमीम खान ने पानी की समस्या के मुद्दे पर बैठक की। इसके बाद नगरसेवकों का प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा को निवेदन देकर रमजान में जलापूर्ति बंद न करने का अनुरोध किया था। इसमें नियमित जलापूर्ति के साथ प्रयाप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी। एमआयडीसी से मौजूदा 42 एम्एलडी से बढाने की मांग की गयी थी। मनपा और एमआयडीसी के अधिकारीयों ने पानी की आपूर्ति बढाने के साथ ही रमजान के दौरान 14 अप्रैल से ईद तक जलापूर्ति बंद न करने का लिखित आश्वासन दिया है। इसके आलावा रमजान के दौरान मुंब्रा कौसा में 6 टैंकर अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने का ने आश्वासन दिया है। मनपा और एमआयडीसी के द्वारा मुंब्रा को पानी उपलब्ध कराने के लिए विरोधी पक्षनेता पठान व शमीम खान ने आभार व्यक्त किया है।