भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी शहर में दुकानों से प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा निकलता है जो सुबह तक सड़कों पर बिखरा रहता है।इसकी अनेकोबार शिकायत मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटिल से की गई थी।जिसके कारण उन्होंने दुकानों से निकले वाले कचरे को सड़कों से मुक्त करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली को प्रत्येक प्रभाग समितियों की मुख्य सड़कों पर सुबह तीन चक्कर व रात में तीन चक्कर लगाने के लिए निर्देश दिया गया है।
जिसका उद्घाटन आज महापौर ने किया है,वहीं नागरिकों से आह्वान करते हुए महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील ने कहा कि दुकानदार अपने दुकान का कचरा इसी ट्रैक्टर ट्राली में डालें जिसके कारण भिवंडी कचरा मुक्त शहर बन सके। उक्त उद्घाटन के अवसर पर उपमहापौर इमरान वली मोहम्मद खान, आरोग्य विभाग उपायुक्त दीपक झिंजाड, आरोग्य विभाग सहायक आयुक्त प्रीती गाडे, आरोग्य विभाग प्रमुख हेमंत गुलवी, प्रभाग समिति 5 के प्रभाग अधिकारी गिरीश घोष्टेकर , जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले और सभी आरोग्य निरीक्षक,अन्य आरोग्य कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
बतादें कि इस अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने कहा कि यह ट्रैक्टर ट्राली प्रत्येक प्रभाग समिति के मुख्य सड़कों पर चक्कर लगाऐगी ।इसमें कचरा डालकर नागरिक मनपा का सहयोग करें जिससे जगह जगह पर रखा कचरा कुंडी से भिवंडी मुक्त होगी परिणामस्वरूप स्वच्छ व सुंदर भिवंडी का सपना साकार होगा ।