Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

खाडीपार पुल पर अवैध वाहन पार्किंग से वाहन चालक झेल रहे परेशानी

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी मनपा क्षेत्र में कामवारी नदी पर खाडीपार की तरफ जाने वाले नवनिर्मित पुल पर वाहनों की पार्किंग बन गई है. पुल पर वाहनों की पार्किंग होने से भिवंडी शहर से खाड़ीपार की तरफ जाने वाले हजारों वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं.पुल पर आवागमन के लिए जगह नहीं होने की वजह से नित्य हादसे हो रहे हैं. जनहित सामाजिक संस्था ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से पुल पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाए जाने की मांग की है.
        जानकारी के अनुसार,भिवंडी शिवाजी चौक से खाडीपार मार्ग काटई, कांबे होकर पारोल तक जाता है.करीब 2 वर्ष पूर्व ही शिवाजी चौक से खाड़ी पार की तरफ जाने वाले मार्ग पर एमएमआरडीए द्वारा खाड़ी को  पार करने की खातिर फ्लाईओवर बनाया गया है. क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि खाड़ी पार पुल पर लोगों द्वारा अवैध रूप से दोनों किनारों पर टेपों,आटो रिक्शा सहित भारी वाहन खड़े किए जा रहे हैं. पुल पर वाहनों की हो रही अवैध पार्किंग से अन्य वाहन चालक आवागमन में भारी परेशानी झेल रहे हैं.बारंबार शिकायत के बाद भी पुलिस मौन साधे हुए है. पुल के दोनो तरफ  हो रहे अवैध पार्किंग की वजह से हादसे भी घटित हो रहे हैं. जनहित सामाजिक संस्था ने  पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से आवागमन सुविधा की खातिर पुल पर हो रहे अवैध पार्किंग को हटाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है.

संबंधित पोस्ट

10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की सुविधा शुरू

Aman Samachar

बगल के गाले से ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर सवा तीन करोड की चोरी 

Aman Samachar

वज्रेश्वरी के डिव्हाईन हाईस्कूल पर कार्रवाई की मांग ,फीस की सख्ती के विरोध में अविभावक हुए एकजुट

Aman Samachar

एसओएस चिल्ड्रन विलेज ऑफ इंडिया ने 2 वर्षों में 2000 से अधिक युवाओं को किया प्रशिक्षित

Aman Samachar

फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने कर्मचारियों को सेल्फ-केयर के लिए मेंटल हेल्थ डे पर दी छुट्टी

Aman Samachar

1 जुलाई से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर कड़ाई से प्रतिबन्ध लागू करने का मनपा आयुक्त ने दिया निर्देश 

Aman Samachar
error: Content is protected !!