भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी मनपा क्षेत्र में कामवारी नदी पर खाडीपार की तरफ जाने वाले नवनिर्मित पुल पर वाहनों की पार्किंग बन गई है. पुल पर वाहनों की पार्किंग होने से भिवंडी शहर से खाड़ीपार की तरफ जाने वाले हजारों वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं.पुल पर आवागमन के लिए जगह नहीं होने की वजह से नित्य हादसे हो रहे हैं. जनहित सामाजिक संस्था ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से पुल पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाए जाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार,भिवंडी शिवाजी चौक से खाडीपार मार्ग काटई, कांबे होकर पारोल तक जाता है.करीब 2 वर्ष पूर्व ही शिवाजी चौक से खाड़ी पार की तरफ जाने वाले मार्ग पर एमएमआरडीए द्वारा खाड़ी को पार करने की खातिर फ्लाईओवर बनाया गया है. क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि खाड़ी पार पुल पर लोगों द्वारा अवैध रूप से दोनों किनारों पर टेपों,आटो रिक्शा सहित भारी वाहन खड़े किए जा रहे हैं. पुल पर वाहनों की हो रही अवैध पार्किंग से अन्य वाहन चालक आवागमन में भारी परेशानी झेल रहे हैं.बारंबार शिकायत के बाद भी पुलिस मौन साधे हुए है. पुल के दोनो तरफ हो रहे अवैध पार्किंग की वजह से हादसे भी घटित हो रहे हैं. जनहित सामाजिक संस्था ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से आवागमन सुविधा की खातिर पुल पर हो रहे अवैध पार्किंग को हटाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है.