Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

तोहरा संगे लागल पिरितिया के डोर की शूटिंग की जाएगी यूपी और नेपाल में

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  गुड्डन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रहीं भोजपुरी फ़िल्म तोहरा संगे लागल पिरितिया के डोर की शूटिंग बहुत जल्द प्रारम्भ की जाएगी।जिनमें बतौर मुख्य नायक दीप कमल वर्मा नजर आयेंगे। मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर में की जाएगी। जो यूपी और नेपाल में फिल्माई जायेगी।जैसा कि दीप कमल वर्मा ने बताया कि यह उनकी चौथी फ़िल्म हैं और वे इससे पूर्व भी बतौर मुख्य नायक तीन फिल्में कर चुके हैं। जबकि,आने वाले समय इनकी कई फिल्में हैं।जिसकी शूटिंग एक-एक करके की जाएगी।
        इस फ़िल्म की प्यार मोहब्बत पर आधारित एक मनोरंजक व पारिवारिक कांसेप्ट पर आधारित हैं। जिसमें एक्शन रोमांस कॉमेडी व फैमिली ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगी। दर्शकों के पसंद के अनुसार फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा।इस फ़िल्म प्रमुख कलाकार दीप कमल वर्मा, रवि राजा, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, निशा दुबे, दीपक शुक्ला, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजू मिश्रा, पिंटू शर्मा, पवन कुमार सिंह, मनोहर कुमार, सुनीत राज, अनामिका, लवली, राजू सैनी, देव वर्मा, सुंदरम, विष्णु कश्यप, राज चौहान, प्रभात चौहान, अशोक कुमार वर्मा, ओमकार वर्मा, मुबारक व अन्य होंगे। जबकि,कई कलकारों का चयन जारी हैं। इस फ़िल्म के निर्माता दीप कमल वर्मा, सह निर्माता जीतू पटेल, निर्देशक डीके, कैमरामैन राजन सिंह, पटकथा लेखक संतोष यादव, गीतकार संतोष यादव व सूरज पाल सूर्या, संगीतकार गुड्डन फिल्म्स, सहयोगी इंद्रजीत भट्ट व समरनाथ मौर्या, प्रचारक कुमार युडी हैं।

संबंधित पोस्ट

होम अप्लायंसेज पर नए #ZindagiHit अभियान के साथ होम क्रेडिट इंडिया ने कहा लाइफ में नो समझौता

Aman Samachar

निजी कोविड अस्पतालों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की महापौर ने की जिलाधिकारी से मांग

Aman Samachar

एचसीएल फ़ाउंडेशन व अभिनव बिंद्रा फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ने खिलाड़ियों की क्षमता को निखारने के लिए की साझेदारी

Aman Samachar

समाज के अंतिम व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुझे गृहनिर्माण मंत्री पद मिला – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

मरीजों की संख्या में कमी के बावजूद टीकाकरण पर ध्यान देना जरूरी – राजेश नार्वेकर

Aman Samachar

 बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने टैबलेट बैंकिंग के जरिये स्वयं सहायता समूहों के लिए बचत खाता खोलने की सेवा शुरू की

Aman Samachar
error: Content is protected !!