Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

सिम्फनी लिमिटेड ने अनोखे कैंपेन में दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन को किया शामिल

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत के सबसे पसंदीदा एयर कूलर ब्रांड, सिम्फनी लिमिटेड ने देश के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटरों हरभजन सिंह और शिखर धवन को एआई पर आधारित एक अनोखी देशव्यापी पहल के लिए अपने साथ जोड़ा है। ब्रांड ने पूरे भारत में 2,300 से ज्यादा रिटेलर्स के लिए हाइपर पर्सनलाइज्ड वीडियो फिल्मों के निर्माण के उद्देश्य से रिफ्रेज़ एआई के साथ साझेदारी की है। उपभोक्ता उत्पादों से संबंधित उद्योग में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी ब्रांड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाया है और प्रत्येक रिटेलर के लिए जियो-टारगेटिंग की पहल शुरू की है। दिल को छू लेने वाले इन वीडियो में, भारत के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी डीलरों को उनके लगातार सहयोग और ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के प्रयासों की तारीफ़ करते हुए नज़र आएँगे।

देश में विकसित सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक के तौर पर प्रतिष्ठित, सिम्फनी ने हमेशा छोटे एवं स्थानीय व्यवसायों को अपना सहयोग दिया है, साथ ही ‘वोकल फॉर लोकल’ यानी स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार के पक्ष में हमेशा अपनी आवाज़ बुलंद की है। पर्सनलाइज्ड वीडियो के साथ-साथ, सिम्फनी की ओर से भागीदारों को सम्मान स्वरूप मान्यता पत्र, एक प्रमाण पत्र और कुछ उपहार भी दिए गए हैं। ब्रांड ने अपने व्यावसायिक भागीदारों के काम लिए उनका अभिनंदन करके इस विचार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। जो लोग सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, उनके लिए कुछ अलग करने की यह मुहिम सचमुच दिल को छू लेती है।

       इस पहल के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री अनुज अरोड़ा, ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, सिम्फनी लिमिटेड, कहते हैं, “पूरी दुनिया में सम्मानित क्रिकेटरों, हरभजन सिंह और शिखर धवन के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारे डीलरशिप भागीदार सही मायने में हमारी कंपनी का सबसे अहम हिस्सा हैं, और दोनों क्रिकेट खिलाड़ी उनके लिए एआई पर आधारित कस्टमाइज्ड वीडियो तैयार करने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं। इसका उद्देश्य ब्रांड के प्रति लगाव पैदा करना और हमारे व्यापारिक भागीदारों के साथ संबंधों को गहरा बनाना है। इस तरह के लुभावने कैंपेन की शुरुआत के लिए हम लगातार सोच-विचार करने के साथ-साथ कुछ नया कर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।इस पहल के जरिए हम अपने संबंधों को मजबूत करने और साथ मिलकर कामयाबी की नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं।”

       इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, हरभजन सिंह कहते हैं, “सिम्फनी लिमिटेड की अगुवाई वाली इस पहल का हिस्सा बनकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। किसी ब्रांड को कामयाब बनाने और बिक्री के लक्ष्य को हासिल करने के पीछे कई स्तर की प्रक्रियाओं और अलग-अलग टीमों की मेहनत छिपी होती है। कारोबार से जुड़े सभी सहयोगियों की मेहनत और उनके प्रयासों को ध्यान में रखते हुए उनके योगदान को सम्मान देना सचमुच एक बेहतरीन तरीका है। देश में घरेलू स्तर पर विकसित ब्रांड बेहतरीन काम कर रहे हैं और एक अच्छा बदलाव सुनिश्चित कर रहे हैं! मैं सिम्फनी को उनके शानदार काम के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ!”

        इस सहयोग के बारे में बोलते हुए, शिखर धवन ने कहा, “मैं इस नई पहल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ। सच कहूँ तो मैं सिम्फनी टीम की लीक से हटकर कुछ अलग कर दिखाने की सोच से बेहद प्रभावित हूँ! इस कैंपेन का उद्देश्य स्थानीय व्यवसायियों का हौसला बढ़ाना और उनकी

संबंधित पोस्ट

तस्करी के लिए लायी दमन निर्मित 8 लाख रूपये की शराब जब्त 

Aman Samachar

शादी के खर्च व ससुराल पक्ष में ठाठ बाट दिखाने के लिए चोरी कर धन जुटाने वाला युवक गिरफ्तार 

Aman Samachar

पानी की समस्या का निरकरण नहीं करने पर मनपा मुख्यालय पर निकालेंगे हंडा मोर्चा – संजय केलकर

Aman Samachar

जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भिवंडी के पहलवान प्रणय चौधरी का चयन

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने मनाया 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Aman Samachar

पीएनबी को मिला “राजभाषा कीर्ति” पुरस्कार

Aman Samachar
error: Content is protected !!