ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से मुंब्रा में मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ लिया है। पूर्व नगर सेवक अशरफ शानू पठान ने कहा कि स्थानीय लोगों की सेवा में राकांपा ने पहले की तरह आरोग्य शिविर का आयोजन किया है। आगे भी लोगों की आवश्यकता का ध्यान रखते हुए विविध कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा।
राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड , ठाणे शहर राकांपा अध्यक्ष आनंद परांजपे, पूर्व नगर सेवक व मुंब्रा कलवा राकांपा युवा अध्यक्ष अशरफ शानू पठान के मार्गदर्शन में मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। राकांपा ठाणे पालघर विभाग महिला अध्यक्ष श्रीमती ऋता आव्हाड ने शिरकत की। शिविर में 436 लोगो की आखों की जांच की गई जिस में 39 लोगो को मोतियाबिंदु के मुफ्त ऑपरेशन के लिए रिफर किया गया है जबकि 397 लोगो को मुफ्त चस्मा दिया गया। इसी तरह 56 लोगो को कान की मुफ्त मशीन मुहैया करायी गयी है। 534 लोगो का फुल बॉडी जांच किया गया। इस आयोजन में इब्राहिम राउत,शाकिर शेख, नाज़िम बुबेर,साकिब दाते, मर्ज़िया शानू पठान, महेशर शेख आदि का विशेष योगदान रहा है।