Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा की बुकिंग, बुक माय शो डॉट कॉम से ऑनलाइन

रायपुर (छत्तीसगढ़) [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एवी सिने विस्टा व आर जे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म रोमियो राजा 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।जिसको लेकर टिकटों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।जैसा कि निर्माता अनिल प्रिया चौहान ने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज हो रहीं हैं।लेकिन,टिकटों की एडवांस बुकिंग निहारिका कोरबा,गोपी रायगढ़,श्याम सिनेमा रायपुर,रायपुर पीवीआर,भिलाई पीवीआर,बिलासपुर पीवीआर,बसंत अंबिकापुर,शक्ति मैट्रो,जांजगीर मैट्रो,बागभाड़ा,चंपा पद्मिनी,सरायपाली संजना और पिठारा गरिमा में प्रारंभ हो चुकी हैं।दर्शकों द्वारा लगातार अभी से ही टिकटों की बुकिंग भी की जा रहीं हैं।वहीं अब दर्शक बुक माय शो डॉट कॉम से भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें हैं।फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह में हैं और इस वजह से ही टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा रहीं हैं। प्रेम कहानी पर आधारित इस परिवारिक मनोरंजक फ़िल्म में रोमांस कॉमेडी एक्शन भरपूर हैं। जबकि,छत्तीसगढ़ी पलायन को भी प्रमुखता से दर्शाया गया हैं।इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े,प्रियंका परमार,अर्चना टंडन,अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित,कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी,किशोरमंडल, संतोष साहू,नीरज उईके, जयंती मनहर, लता राही व अन्य ने अभिनय किया हैं।
फ़िल्म के कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय,नंदु तांडी,सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव,निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े,एडीटर सुजीत सिंह,राहुल सिंह,बैकग्राउण्ड म्यूजिक जितेंद्रीयम देवांगन,एक्शन डायरेक्टर ताम्बी अन्ना,निर्माता अनिल प्रिया चौहान,निर्देशक देवेंद्र जांगड़े,एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान,लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े व गायक अनुराग शर्मा,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर शुरू हुआ पौधारोपण अभियान 

Aman Samachar

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पैसन्जर व्हीकल फायनान्स सोल्यूशन हेतु टाटा मोटर्स से किया टाई अप

Aman Samachar

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ पुलिस में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज 

Aman Samachar

मुंबई – दिल्ली फ्रेट कारीडोर बनने से रेल आरक्षण की प्रतीक्षा सूची नहीं रहेगी – सांसद पी पी चौधरी

Aman Samachar

यहूदियों के प्रार्थना स्थल में बम रखे होने की धमकी से शहर में सनसनी

Aman Samachar

महाड़ के ऐतिहासिक चावदार तालाब के लिए सभी आवश्यक उपाय किया जायेगा – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar
error: Content is protected !!