Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जी.एम. मोमिन वीमेंस कालेज स्टडी सेंटर के एम.ए. उर्दू अंतिम वर्ष का शानदार परिणाम

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] यशवंत राव चौहान महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, नासिक द्वारा 4 जुलाई 2023 को एम.ए. उर्दू अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किया गया। भिवंडी शहर के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान जी.एम. मोमिन वीमेंस कॉलेज स्टडी सेंटर का परीक्षा परिणाम 98.80 प्रतिशत रहा।
        बता दें कि इस वर्ष जून 2023 में  आयोजित होने वाली एम.ए. उर्दू अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 83 छात्रों ने भाग लिया था।जिसमें 82 छात्र सफल हुए। 23 छात्र विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुए,57 छात्र प्रथम  श्रेणी के साथ तथा दो छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।हर्ष का विषय है कि हमारे दो छात्र 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। मुहम्मद कौसर सनाउल्लाह ने 81.31 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्टडी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंसारी सिद्दीका सगीर अहमद ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया, शेख नसरीन बानो ने 79.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। खान ज़ेबा रिज़वान 79.40 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर, कशेलकर सिब्तैन 77.94 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर,मदू मुखलिस अब्दुल मजीद 77.81 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे।
       इसके अलावा चौधरी सायमा रहीमुल्लाह 77.50 प्रतिशत, मोमिन शाहनाज़ गुलाम मुर्तुज़ा 77.56 प्रतिशत, सैयद मुजफ्फर गुलाम गौस 76.81 प्रतिशत और शेख मुहम्मद जुनैद सादिक, अंसारी नाजनीन जावेद, शेख आफरीन अख्तर 76.56 प्रतिशत के साथ क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे।छात्रों के इस सराहनीय सफलता पर के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष तल्हा फकीह,सचिव सोहेल फकीह,कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे प्राचार्य डॉ. तब्सुम शेख, रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन,प्रधानाचार्य जियाउर रहमान अंसारी, वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और पूरे स्टाफ ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संबंधित पोस्ट

,नानी बाई रो मायरो , दस वर्षीय लाडली यति किशोरी का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ठाणे में 

Aman Samachar

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आत्मानिर्भर भारत रन अल्ट्रा-मैराथन  कुमार अजवानी सम्मानित

Aman Samachar

सिडको एक्जिबिजन कोविड अस्पताल का दौरान कर तैयरियों की सांसद ने की सराहना 

Aman Samachar

नेरुल अस्पताल का रिकार्ड रूम मनपा आयुक्त के निर्देश पर 10 दिनों में हुआ व्यवस्थित 

Aman Samachar

चौबीस घंटे में देश में कोरोना के 43,733 नये मरीज मिले 

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म मोहब्बत रंग लायेगी की शूटिंग सम्पन्न, पोस्ट प्रोडक्शन बहुत जल्द

Aman Samachar
error: Content is protected !!