नवी मुंबई [ युनिस खान ] मनपा के नेरुल अस्पताल के रिकार्ड रूम को 10 दिनों में व्यवस्थित कर दिया गया है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अस्पताल का दौरा करने के समय रिकार्ड रूम के रिकार्ड को व्यवस्थित रखने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया था।
मनपा आयुक्त बांगर ने 21 दिसंबर को नेरुल के सेक्टर 15 के मीनताई ठाकरे अस्पताल का दौराकर निरिक्षण किया। उस समय अस्पताल के रिकार्ड रूम की अव्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिनों में सुधार करने का निर्देश दिया था। उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक ने आरोग्य कर्मचारियों से कागजाद की छाननी कर अभिलेक अधिनियम के अनुसार रिकार्ड रूम व्यवस्थित कर दिया है। मनपा के कागजाद महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के चलते योग्य तरीके से व्यवस्थित करना आवश्यक था। जिसे मनपा आयुक्त बांगर के निर्देश के बाद व्यवस्थित कर दिया गया है।