Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आत्मानिर्भर भारत रन अल्ट्रा-मैराथन  कुमार अजवानी सम्मानित

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज अल्ट्रा-मैराथनर और एफएबी फाउंडेशन के संस्थापक-निदेशक श्री. कुमार अजवानी को कश्मीर से कन्याकुमारी (K2K) तक 4,444 किलोमीटर की आत्मानिर्भर भारत रन जारी रखने के लिए सम्मानित किया। श्री. अजवानी की यह दौड़ 77 दिनों में पूरी होगी।

            61 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, अजवानी, दो प्रमुख मकसद को लेकर K2K रन चला रहे हैं, पहला क्यूएमटीआई (क्वीन मैरीज टेक्निकल इंस्टीट्यूट) के जरिए विकलांग सैनिकों के पुनर्वास को सपोर्ट करने के लिए और दूसरा टीम एफएबी फाउंडेशन के जरिए महाराष्ट्र में आदिवासी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए। बैंक ऑफ बड़ौदा इस नेक काम में उनका समर्थन करता है और इस दौड़ से जुड़कर गर्व महसूस करता है।

          इस अवसर पर बोलते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा, पुणे जोन के जनरल मैनेजर, श्री मनीष कौरा, ने कहा, “हम श्री कुमार अजवानी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हैं और इस दौड़ से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं जो हमारे राष्ट्र रक्षकों की सेवा करने के बैंक के आदर्श वाक्य – “शौर्य का सम्मान-बैंक ऑफ बड़ौदा का शान” के अनुरूप है।सम्मान समारोह में किरकी के स्टेशन कमांडर, ब्रिगेडियर डी जी पटवर्धन; क्यूएमटीआई- पुणे के सीईओ, कर्नल राहुल बाली (सेवानिवृत्त) और बैंक ऑफ बड़ौदा, पुणे सिटी रीजन के रीजनल हेड, श्री विकास कुमार मौजूद रहे।

              बैंक ऑफ बड़ौदा का शुक्रिया अदा करते हुए, श्री. कुमार अजवानी ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत रन एक ऐसी दौड़ है जिसकी योजना, टीम एफएबी फाउंडेशन ने विकलांग सैनिकों को लेकर  जागरूकता पैदा करने और फंड जुटाने तथा आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए तैयार की। इस रन को स्पॉन्सर करने के लिए मैं बैंक ऑफ बड़ौदा को धन्यवाद देता हूं और सैनिकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के डिफेंस सैलरी पैकेज अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिफेंस बैंकिंग वर्टिकल बनाया है और विभिन्न सेंटर्स पर डिफेस बैंकिंग एडवाइजर नियुक्त किया है। ब्रिगेडियर (डॉ.) संजीव देवस्थली, पुणे में डिफेस बैंकिंग एडवाइजर हैं।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी की शहरी विकास योजना जनता तक पहुंचने के बाद ही साबित होगी मददगार

Aman Samachar

ठाणे में राम जन्मभूमि आन्दोलन के जनक रहे भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश शर्मा

Aman Samachar

 अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैरी कॉम व अंजु बॉबी जॉर्ज की हुई प्रेरक वार्ता

Aman Samachar

रविवार से संयुक्त किसान नेताओं के एक मंच पर भूख हड़ताल से भड़क सकता है आन्दोलन 

Aman Samachar

महासभा में बोलने से रोकने के खिलाफ दो नगर सेविकाओं ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन 

Aman Samachar

सिरफिरे युवक के हमले में दो लोगों की मृत्यु व एक महिला समेत तीन बच्चे घायल 

Aman Samachar
error: Content is protected !!