Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

नववर्ष 2025 के स्वागत के लिए भव्य मनोरंजन हास्य-संगीत-कॉमेडी का लोगों ने लिया आनंद 

ठाणे [ युनिस खान ] अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे की ओर नववर्ष 2025 के के स्वागत के किए हास्य संगीत कामेडी हंगामा-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
        कार्यक्रम के दौरान संस्था के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल ने कहा कि संगीत-कॉमेडी-नृत्य के अद्भुत संयोजन द्वारा भी समाज को एकता के धागे में पिरोना हमारा लक्ष्य है। ठाणे में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) कमेटी के द्वारा ठाणे के कोर्टयार्ड लॉन्स ओवला में भव्य कार्यक्रम हंगामा-2025 का पूरे जश्न-ए-जोश के साथ आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चैयरमेन महेश बंसीधर अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष के शुभागमन पर कार्यक्रम में विशेष तौर पर हास्य सम्राट श्री एहसान कुरैशी को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने अपनी मशहूर फिल्मी एवं टीवी कलाकारों की टीम द्वारा अपने मजेदार कॉमेडी, मधुर फिल्मी गीत, मनमोहक डांस एवं अद्भुत मिमिक्री से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
            कार्यक्रम संयोजक नितिन बजारी ने बताया की संगीत-कॉमेडी-नृत्य की लय और रंग ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामरत्न श्रीमती सीमा अशोक जैन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों रमनलाल चौधरी, मन्नू सेठ, ओमप्रकाश भजनलाल अग्रवाल, सुरेश गोकुलचंद एवं बृजमोहन अग्रवाल (अजंता) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
          अध्यक्ष – सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष – सुरेश पहाड़िया, सचिव – विशाल अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव – श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं सभी कमेटी मेंबर्स संदीप गर्ग, नवीन अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नितेश बंसल, राजेश गुप्ता, मनीष बिरोलिया, रजंत अग्रवाल, राकेश गोयल, अशोक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजय मित्तल, घनश्याम अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, कृष्ण मित्तल, वेंकटेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल वीरेंद्र रुंगटा, चतुर्भुज अग्रवाल, तरुण गुप्ता, दिनेश गोयल एवं खेमचंद मित्तल आदि उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ की योजना, केंद्र सरकार देगी 60 फीसदी सब्सिडी – कपिल पाटील 

Aman Samachar

बीलाइव ने अपना दायरा बढ़ाया; पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपना पहला मल्टी-ब्रैंड ईवी स्टोर खोला 

Aman Samachar

भाजपा की गुटबाजी के चलते प्रदेश सचिव दयानंद चोरघे ने दिया सदस्यता से त्यागपत्र 

Aman Samachar

मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मानवता की सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में मानसिक स्वास्थ्य का किया समर्थन 

Aman Samachar

1 मार्च को होगी रिलीज फिल्म संदेह – प्रदीप श्रीवास्तव

Aman Samachar

 हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 29वें वैश्विक निबंध कार्यक्रम के लिए पुरस्कार

Aman Samachar
error: Content is protected !!