Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

त्रिवेणी संगम की घारा में चिट्ठी डालकर विश्वशांति और जनकल्याण के गंगामैया से की कामना

ठाणे [ युनिस खान ] प्रयागराज महाकुंभ में श्रीमद गीता पाठ और भंडारा के उपरांत जुना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परेश यती जी महाराज के हाथों त्रिवेणी संगम में गंगा मैया में विश्वशांति और जनकल्याण के लिए चिट्टी डाली गयी। कर्मयोगी एड बी एल शर्मा की स्मृति में काशी के वैदिक ब्राम्हणों द्वारा आचार्य पंडित अवनीश पांडे की अगुअई उक्त धार्मिक अनुष्ठान किया गया है।
    सामाजिक ,साहित्यिक एंव धार्मिक क्षेत्रों में अपने कार्यों के चलते पहचान बनाने वाले स्वर्गीय एड बी एल शर्मा की पुण्यस्मृति में 144 वर्ष में आने वाले महाकुंभ में वसंत पंचमी शाही स्नान के दिन आज श्रीमद गीता का पाठ काशी के वैदिक ब्राम्हणों द्वारा किया गया। जुना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परेश यती जी महाराज के की विशेष उपस्थिति में हुए श्रीमद गीता पाठ के बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में साधू संतों और श्रधालुओं ने हिस्सा लिया। विश्वशांति और जनकल्याण के लिए त्रिवेणी संगम की घारा में चिट्ठी डालकर गंगा मैया से कामना की है। कर्मयोगी स्वर्गीय एड बी शर्मा हमेशा विरोधियों की परवाह न कर सच्चाई के मार्ग पर चलकर समाज, साहित्य और राष्ट्रभाषा के प्रचार प्रसार करते रहे। आज उनकी जयंती व द्वतीय पुण्यतिथि के निमित्त प्रयागराज महाकुंभ में धार्मिक अनुष्ठान कर उन्हें श्रधांजलि देने का कार्य किया गया।
         चिट्ठी के माध्यम से गंगा मैया से कामना की गयी कि एड  बी एल शर्मा ने अपने जीवन में विश्व कल्याण और समाज सेवा के जो सपने देखे और उनके जो कार्य अधूरे रह गए उन्हें पूरा करने की शक्ति दो। एड बी एल शर्मा ने भगवान श्रीराम और हनुमान भक्त के रूप समाज को एक राह दिखाया और असमय चले गए। आज उनके चाहने वाले उनकी याद में आने कार्यों के माध्यम से उन्हें श्रधांजलि देने का कार्य कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

सिम्फनी लिमिटेड ने एक चाय के खर्चे में पूरे एक दिन की कूलिंग कैंपेन किया शुरू 

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से हैकथॉन लॉन्च किया

Aman Samachar

मनपा आम चुनाव 2022 के लिए प्रभाग रचना से संबंधित आपत्ति व सुझाव 14 फरवरी तक आमंत्रित 

Aman Samachar

30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए यूनियन बैंक का वित्तीय परिणाम घोषित

Aman Samachar

क़ानून का ज्ञान व सम्मान सभी के लिए आवश्यक – डा पंकज आशिया

Aman Samachar

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक व एजेंस फ्रांसेई डी डेवेलोपेमेंट के बीच हरित वित्तपोषण के लिए समझौता 

Aman Samachar
error: Content is protected !!