Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के मंच पर विविध क्षेत्रों की हस्तियों को किया गया सम्मानित 

ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रभाषा विचार मंच और राजस्थानी सेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के मंच पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली, जयपुर, इंदौर, उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने कोने से आए कवियों ने वीर रस, हास्य रस और देश भक्ति की कविताएं प्रस्तुत श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
         ठाणे के डा काशीनाथ घाणेकर सभागृह में राष्ट्रभाषा विचार मंच और राजस्थानी सेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का संचालन मंच सम्राट शशिकांत यादव (देवांश) ने किया और कार्यक्रम में हास्य सम्राट सुदीप बोला, वीर रस के कवि अशोक चरण, गीतकार अमन अक्षर, हास्य कवि पार्थ नवीन, प्रियंका नंदनी, चेतन चर्चित सहित अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाणे पुलिस सह आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अतिथि के रूप के बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा सदस्य एड सुदीप पासबोला, उद्योगपति अजिताभ बच्चन, ठाणे जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के एड प्रशांत कदम मुलुंड कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड राजेंद्र केनी, मुंबई शहर दीवानी व सत्र न्यायालय बार असोसिएशन अध्यक्ष एड रविप्रकाश जाधव उपस्थित थे।
        कार्यक्रम में डॉ हरिवंशराय बच्चन साहित्य रत्न पुरष्कार अजिताभ बच्चन के हाथों वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनिलकुमार सिंह को, महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार कमांडो मधुसूदन सुर्वे और छत्रपति शिवाजी महाराज शौर्य पुरस्कार अभिनेता प्रशांत दामले को दिया गया। कवि सम्मेलन के जनक स्वर्गीय एड बी एल शर्मा की स्मृति में साहित्य प्रेमी पुरस्कार साहित्यकार राजेंद्र दाधीच को दिया गया। कवि सम्मेलन के संयोजक एड दरम्यान सिंह बिष्ट सह संयोजक अरुण जोशी, आर के सिंह, एड सुभाष झा, महेश जोशी, राजेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, विजय बसवतिया, मदन शर्मा, शेषकुमार उपाध्याय ने आये हुए अतिथियों का सत्कार किया।
कवि सम्मेलन को सफल बनाने में अनिल शुक्ला, सी ए बाबूलाल पुरोहित, जगदेव खंडेलवाल,  एड शंकर पडघने, आशीष शुक्ला, डॉ. राममूर्ति वर्मा, सुखबिंदर सिंह, लक्ष्मीकांत  मूंदड़ा, मनीषा सिंह इत्यादि ने मेहनत की।

संबंधित पोस्ट

टॉर्क फार्मा ने ‘बेटर टुगेदर’ के साथ हेल्थकेयर डायनेमिक्स को दिया नया रूप

Aman Samachar

शहर में बगैर फायर एनओसी के चलने वाली अस्पतालों की जाँच कर सील करने की मांग 

Aman Samachar

महापौर बंगले के दो पेड़ ही नहीं इतिहास का गवाह गिरे – नरेश म्हस्के 

Aman Samachar

पीएनबी ने किया एयरफोर्स स्टेशन पालम शाखा का उद्घाटन

Aman Samachar

शहर पुलिस को सुसज्ज वाहन नगर विकास मंत्री व गृहनिर्माण मंत्री के हाथो वितरित 

Aman Samachar

वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी एनवायरमेंट सस्टेनिबिलिटी ड्राइव को गति देना जारी रखा

Aman Samachar
error: Content is protected !!