Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

इंसानों की तरह दो सांपों में भी हुई वर्चस्व की लड़ाई, देखिए यह वायरल वीडियो

नई दिल्ली: जमीन-जायदाद के लिए इंसानों की लड़ाई के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा पर क्या आप जानते हैं कि जानवरों में भी इस तरह की लड़ाइयां होती हैं? दुनिया में ऐसे बहुत से जानवर और पशु-पक्षी हैं, जो अपने क्षेत्र और दोस्तों के लिए एक-दूसरे से लड़-भिड़ जाते हैं. इनमें अपना प्रभाव और प्रमुखता जाहिर करने की प्रबल खूबी पाई जाती है. सिर्फ बड़े जानवर ही छोटों को डराने-धमकाने के लिए ऐसा नहीं करते हैं, बल्कि आपस में एक ही परिवार या नस्ल वाले भी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. कई बार तो ये दूसरों पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए भी ऐसा करते हैं.

वर्चस्व के लिए सांपों की लड़ाई
वन सेवा में अधिकारी सुसांत नंदा सोशल मीडिया पर अपने खास वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. वे जानवरों और पशु-पक्षियों के रोमांचित कर देने वाले वीडियो अपनी टाइमलाइन पर शेयर करते रहते हैं. उनके सभी वीडियो और फोटोज को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. हाल ही में उन्होंने दो सांपों (rat snake) की लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, किसी घने जंगल में शूट किए गए इस वीडियो में दो रैट स्नेक (rat snake) नजर आ रहे हैं, जो एक-दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं. आमतौर पर लोगों को उनके इस तरह से लड़ने की कोई सॉलिड वजह समझ में नहीं आएगी लेकिन आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा का कैप्शन काफी कुछ कह रहा है. देखिए लड़ाई का वायरल वीडियो (viral video).

संबंधित पोस्ट

गैस रिसाव से लगी आग में पोली भाजी केंद्र का सामान जलकर नष्ट 

Aman Samachar

समाज की बेहतरी के लिए शिक्षा व सामाजिक एकता आवश्यक – लालचंद निषाद

Aman Samachar

कीनिया लुकीनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इम्तियाज़ अहमद का सत्कार 

Aman Samachar

इस रक्षाबंधन पर ये Smartwatch बन सकती हैं गिफ्ट का बेस्ट ऑप्शन, कीमत 2499 रुपये से शुरू

Admin

अ.भा. कोली समाज महाराष्ट्र के अध्यक्ष पद पर केदार लखेपुरिया की नियुक्ति

Aman Samachar

आइजीएम अस्पताल में पुनः सिटी स्कैन शुरू होने से मरीजों को राहत

Aman Samachar
error: Content is protected !!