नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में त्योहारों का माहौल शुरू हो गया है। पहले ईद-उल अजहा उसके बाद रक्षाबंधन लेकिन इस सब में पहले से बाधक नॉवेल कोरोना वायरस के बाद भारी बारिश भी अब मुसीबत पैदा करेगी। दरअसल मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया।
ऐसे में मौसम खराब होने के कारण लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी इस बात से और बढ़ जाएगी कि कैसे बारिश और कोरोना से लड़ते हुए त्योहारों को रंगीन बनाया जाए। हालांकि, इस बार खुले तौर पर कोई बड़ा आयोजन नहीं हो सकेगा, लेकिन जरूरी सामान के लिए बाजारों में जाना पड़ सकता है। उसमें बारिश सब काम पर पानी फेर सकती है।