ठाणे [ युनिस खान ] आन लाईन पंजीकरण से वंचित व कन्द्रों न जाने वाले आदिवासी समाज के लोगों के कोरोना टीकाकरण लिए शुक्रवार 4 जून को येउर आदिवासी गांव् में विशेष केंद्र शुरू करने का महापौर नरेश म्हस्के , मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने निर्णय लिया है .
शहर में कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू कर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है . मनपा क्षेत्र के येउर में रहने वाले आदिवासी कोरोना के टीका के लिए शुरू आन लाईन पंजीकरण से वंचित और केन्द्रों पर न पहुँचने वाले आदिवासी समाज के लोगों का टीकाकरण करने के लिए पाटीलवाडी मनपा स्कूल के निकट स्थित आरोग्य केंद्र में शुक्रवार 4 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक टीका लगाया जायेगा .मनपा की ओर से शुरू टीकाकरण मुहिम के तहत आरोग्य कर्मचारी ,फ्रंट लाईन वर्कर्स व 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है . उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है . इसमें आन लाईन पंजीकृत व वाक् इन पद्धति से नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है . आन लाईन पंजीकरण से वंचित आदिवासी लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र शुरू किया है .मनपा ने सभी आदिवासी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है .