Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

वैक्सीन के बचे 7 हजार करोड़ रूपये का गरीब जनता के लिए राज्य सरकार घोषित करे पॅकेज

ठाणे [ युनिस खान ] पुरे देश के 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने ले लिया है। इससे राज्य सरकार की 7 हजार करोड रूपये की की बचत हुई।  उक्त राशि राज्य की गरीब जनता , किसान , ऑटो टैक्सी चालक , मजदूर  व छोटा व्यवसाय कर घर चलाने वाले लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार खर्च करें।  इस आशय की मांग ठाणे शहर जिला भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे ने किया है।

                 18  से 44 आयुवर्ग के लोगों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करने के लिए  उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है।  एड डावखरे ने कहा है कोरोना वैक्सीन का खर्च केंद्र सरकार के उठाने से राज्यों की समस्या हल हो गयी है।  इससे नागरिकों को भी बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा है कि राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार 12 करोड़ वैक्सीन खरीदने वाली थी। वैक्सीन की जिमीदारी केंद्र सरकार के लेने के बाद राज्य सरकार की करीब सात हजार करोड़ रूपये की निधि बच गयी है।  राज्य के मुख्यमंत्री दावा कर रहे थे कि सरकार वैक्सीन खरीदने के लिए पूरी राशि एक साथ देने इ लिए तैयार है।  अब यही राशि कोरोना लाक डाउन व आर्थिक तंगी से जूझ रही गरीब जनता , किसान , मजदूर , ऑटो टैक्सी चालक , सैलून चालक जैसे छोटे व्यवसाय कर परिवार का पालन पोषण करने वालो की मदद के लिए खर्च करे। एड डावखरे ने मांग की है  कि आर्थिक समस्या से जूझ रहे ग़रीबों  लिए राज्य सरकार अब सात हजार करोड़ रूपये का पॅकेज घोषित करे। एड डावखरे ने कहा है कि राज्य सरकार के पहले घोषित पॅकेज से अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला है।  अब वैक्सीन का पैसा बचने से राज्य की गरीब व आर्थिक संकट का सामना कर रही जनता के राहत देने का सरकार को एक बड़ा मौका मिला है। इसका गरीबों के राहत के लिए उपयोग करने का राज्य सरकार को निर्णय लेना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

भाजपा नगर सेविका के जनसंपर्क कार्यालय का सांसद व विधायक के हाथो उद्घाटन 

Aman Samachar

मुंब्रा – कलवा – शील के नागरिकों के लिए टोरेंट पावर कंपनी ने दी दावत-ए-इफ्तार

Aman Samachar

बैंकिंग के डिजिटलिकरण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ आज़ादी के 75 साल पूरे होने का मनाया जश्न 

Aman Samachar

 अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैरी कॉम व अंजु बॉबी जॉर्ज की हुई प्रेरक वार्ता

Aman Samachar

नाला सफाई के बारे में सुझाव व शिकायत दर्ज कराने के लिए मनपा ने शुरू की हेल्प लाईन

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पेयजल के दो कियोस्क की भेंट

Aman Samachar
error: Content is protected !!